OTT Release: एंटरटेनमेंट के लिए इस हफ्ते आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ओटीटी पर ही कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं.
03 September, 2024
OTT Release: जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ट्रेंड में आए हैं तब से लोग एंटरटेनमेंट के लिए घर से बाहर जाना कम ही पसंद करते हैं. हालांकि, थिएटर में फिल्म देखने का अपना अलग ही मजा होता है. खैर, अगर आप भी घर पर परिवार के साथ फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इस हफ्ते भी कई सारे ऑप्शन हैं. ऐसे में यही कहना है कि पॉपकॉर्न रेडी कर लीजिए क्योंकि हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली 4 बेहतरीन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.
किल (KILL)
शुरुआत करते हैं अब तक की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ के साथ. 5 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने फैन्स का दिल जीत लिया. अब यह फिल्म 6 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
कॉल मी बे (Call Me Bae)
अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ भी आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. आप इस सीरीज को भी 6 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. कॉलिन डी’कुन्हा ने ‘कॉल मी बे’ को डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं करण जौहर.
इमली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2 (Emily In Paris S4 Part 2)
नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘इमली इन पेरिस’ के चौथे सीजन का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है. फैन्स में इसे लेकर पहले से ही एक्साइटमेंट है. 12 सितंबर से एक बार फिर इमली लोगों को अपनी फैशन की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है.
सेक्टर 36 (Sector 36)
अंत में बात होगी दीपक डोबरियाल और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ के बारे में. यह सीरीज 13 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है जिसे आदित्य निम्बालकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Emergency की रिलीज पर लगी रोक तो मनोज मुंतशिर ने कहा- ‘Kangana से शिकायत है तो…’