Sikandar Box Office Day 3: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का जादू तीसरे दिन भी जारी है. ऐसे में फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है. आइए जानते हैं आखिर भाईजान को जनता कितना प्यार दे रही है.
Sikandar Box Office Day 3: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म का जादू तीसरे दिन भी जारी है. इस बीच फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है. आइए जानते हैं आखिर भाईजान को जनता कितना प्यार दे रही है. भाईजान के फैन्स और ईद की छुट्टी की बदौलत फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कमा डाले. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इसके पहले ये रहा है हाल
सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी समेत कई बड़े सितारों से सजी फिल्म सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन थिएटर्स में भाईजान के फैंस की भारी भीड़ दिखी और फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 11.54 फीसदी का इजाफा हुआ. इसने पहले सोमवार को 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
‘सिकंदर’ मूवी कलेक्शन डे 3

बात करें तीसरे दिन की कमाई की तो साजिद नाडियाडवाला की ओर से प्रोड्यूस की गई इस फिल्म कमाई में -32.76 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इसने मंगलवार को 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये है. लेकिन भले ही कमाई में गिरावट आई है, पर ये फिल्म सिंगल स्क्रीन्स पर हाउसफुल चल रही है. फैन्स भाईजान के उपर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया और क्रिटिक्स की आलोचना के बाद भी ‘सिकंदर’ का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है.
सलमान की बदौलत सिकंदर
ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म सलमान खान के स्टारडम की बदौलत चल रही है. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों से सबसे ज्यादा कमाई हो रही है. वहीं, तीसरे दिन लखनऊ के शोज में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली तो वहीं, बेंगलुरु में 29.75 फीसदी शोज में भीड़ दिखी. हैदराबाद में 27 प्रतिशत, चेन्नई में 23 प्रतिशत और जयपुर में शोज में 27.75 फीसदी भीड़ देखने को मिली है.

छावा का कम नहीं हुआ जादू
वहीं, अगर विक्की कौशल की छावा की बात करें तो इंडिया में इसने 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 47वें दिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 53 लाख की कमाई की है. छावा के कलेक्शन में काफी गिरावट आई है जिसके चलते कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गई है. ये गिरावट सलमान की फिल्म सिकंदर की रिलीज के बाद से आई है. सिकंदर अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना रही है और छावा को पीछे छोड़ती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें:Neha Kakkar : नेहा के बचाव में उतरे भाई टोनी कक्कड़, फैन्स से किया सवाल; मैनेजमेंट पर लगाया आरोप