Actress from Delhi: बॉलीवुड स्टार्स अपने काम से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. ये स्टार्स देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर हिंदी सिनेमा पर छा चुके हैं. ऐसे में आज जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जिनका कनेक्शन दिल्ली से है.
20 March, 2024
Actress from Delhi: मुंबई में हर साल देश के अलग-अलग हिस्से से लोग बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं. इनमें से कुछ को सफलता मिल जाती है तो कई ऐसे हैं जिन्हें वापस घर लौटना पड़ जाता है. कई सेलेब्स अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे में आज बी-टाउन की उन हसीनाओं के बारे में बात करते हैं जिनका दिल्ली से गहरा नाता है.
Tapsee Pannu (तापसी पन्नू)
तापसी पन्नू ने अपने अब तक के करियर में ‘पिंक’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘थप्पड़’ जैसी शानदार फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. कम ही लोग जानते हैं कि तापसी का जन्म दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में ही एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी की.
Kriti Sanon (कृति सेनन)
कृति सेनन ने ‘हाउसफुल 4’, ‘हीरोपंति’, ‘आदिपुरुष’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में उनकी काफी डिमांड है. जल्द ही कृति सेनन फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू और करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगी. कृति सेनन भी दिल्ली में पैदा हुईं और यहीं बड़ी हुई हैं.
Neha Dhupia (नेहा धूपिया)
इस लिस्ट में नेहा धूपिया का नाम भी शामिल है. उन्होंने ‘कयामतः सिटी अंडर थ्रेट’, ‘सिंग इज किंग’ और ‘चुपके-चुपके’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. दिलवालों की दिल्ली से नेहा का भी गहरा रिश्ता है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सटी के ‘जीसस एंड मैरी’ कॉलेज से पढ़ाई की है.
Bipasha Basu (बिपाशा बसु)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने ‘अजनबी’, ‘राज़’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘क्रिएचर 3 डी’, ‘धूम 2’, ‘जिस्म’, ‘ज़मीन’, ‘रेस’, ‘नो एंट्री’, ‘हेरा फेरी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Radhika madan (राधिका मदान)
दिल्ली के पीतमपुरा में पैदा हुईं राधिका मदान बॉलीवुड में लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने अपना करियर एकता कपूर के टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘कुत्ते’, ‘इंग्लिश मीडियम’, ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में काम किया. जल्द ही राधिका ‘सरफिरा’ और ‘हैप्पी टीचर्स डे’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.