L2:Empuraan Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है. हालांकि, अब एक नई मूवी ने सिर्फ 2 दिनों में ही टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
29 March, 2025
L2:Empuraan Collection: विक्की कौशल और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. जल्द ही ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी. इस बीच एक मलयालम मूवी ने हर तरफ हंगामा मचा दिया है. सिर्फ 2 दिनों में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. उस फिल्म का नाम है ‘एल2: एम्पुरान’. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसके कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है.
मोहनलाल की फिल्म का कमाल
मलयालम मूवी ‘एल2: एम्पुरान’ में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं. ये पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है जो साल 2019 की हिट मूवी है. वहीं, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के प्रोडक्शन हाउस आशिर्वाद सिनेमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसके कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘एल2: एम्पुरान’ ने 48 घंटों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः मोहब्बतें- 25 साल- शमिता शेट्टी, कहा- एक स्वप्निल शुरुआत, फिल्म में निभाई थी कॉलेज छात्रा की भूमिका
सबसे महंगी मलयालम फिल्म
आपको बता दें कि ‘एल2: एम्पुरान’ मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. एंटनी पेरुंबवूर, सुबाष्करण अली राजा और गोपालम गोपालन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके राइटर हैं मुरली गोपी. मोहनलाल के अलावा फिल्म में टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, एरिक एबुआने, मंजू वारियर और जेरोम फ्लिन जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं.
यह भी पढ़ेंः Tamannaah Bhatia से ब्रेकअप पर Vijay Varma ने दिया बड़ा बयान- ‘रिलेशन को आइसक्रीम की तरह एंजॉय…’