Labour Day 2024: आज का दिन दुनियाभर में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम मजदूरों पर बनी बॉलीवुड की 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Labour Day 2024: आज का दिन मजदूरों के नाम है. पूरी दुनिया में 01 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. मजदूरों के योगदान को याद करने के लिए आज का दिन खास है. वहीं, दशकों से आम आदमी और उसकी जिंदगी के संघर्षों को पर्दे पर उतारा जा रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें मजदूरों की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया.
नया दौर
दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म ‘नया दौर’ हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई. ये मूवी साल 1957 में रिलीज हुई थी जिसमें एक तांगे वाले के संघर्ष को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म का गाना ‘साथी हाथ बढ़ाना’ आज भी हिट है.
नमक हराम
लिस्ट में दूसरा नाम है राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म ‘नमक हराम’ का जो साल 1973 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.
पैगाम
राज कुमार, दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म ‘पैगाम’ साल 1959 में रिलीज हुई थी. मजदूरों और फैक्ट्री मालिक के बीच की ये कहानी मजदूर दिवस पर देखने के लिए अच्छा विकल्प है.
काला पत्थर
शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की हिट जोड़ी ने इस फिल्म में भी कमाल दिखाया. साल 1979 में रिलीज हुई ‘काला पत्थर’ में कोयला खदान में हुए धमाके के बाद 372 मजदूरों की मौत की कहानी को दिखाया गया है.
मजदूर
मजदूर दिवस पर ‘मजदूर’ फिल्म का जिक्र तो होना ही था जो साल 1983 में रिलीज हुई थी. बीआर चोपड़ा की इस फिल्म में दिलीप कुमार, राज बब्बर, नंदा, नाजिर हुसैन, पद्मिनी कोल्हापुरे, सुरेश ओबरॉय, रति अग्निहोत्री, मदन पुरी, इफ्तेखार और जॉनी वॉकर जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया.
यह भी पढ़ेंः Laborer Day Songs : बॉलीवुड फिल्मों के 5 वो गीत, जो आज भी जोश से भर देते हैं मेहनतकश श्रमिकों को