07 March 2024
पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव 8 मार्च को होगा। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा और व्रत करते हैं। वहीं, भारतीय सिनेमा में भी धर्म का अलग ही महत्व है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें भोलेनाथ की महिमा को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो शिव भगवान को समर्पित हैं। इन फिल्मों को आप महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देख सकते हैं।
ब्रह्मास्त्र
हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बहुत ही खास है। फिल्म में रणबीर कपूर का नाम ही ‘शिवा’ है। आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और रणबीर कपूर की इस फिल्म का आप शिवरात्रि पर लुत्फ उठा सकते हैं।
केदारनाथ
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ को लोगों ने खूब पसंद किया। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई प्रलय पर बेस्ड है। फिल्म का गाना ‘नमो नमो’ पूरी तरह से भगवान को समर्पित है।
OMG 2
पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के गण का किरदार निभाया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका में दिखे।
बाहुबली
प्रभास ने ‘बाहुबली’ में ‘अमरेंद्र बाहुबली’ का किरदार निभाकर पूरी दुनिया को इम्प्रेस कर दिया था। भगवान शिव की पूजा करने वाली ट्राइब को इस फिल्म में खास महत्व दिया गया। प्रभास का अपने कंधे पर शिवलिंग को उठाने वाला सीन शायद ही कोई भूल पाया हो। ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को आप महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर परिवार के साथ देख सकते हैं।