Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
22 February, 2025
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी एंटरटेनिंग हैं, जिसके बाद लगा था कि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी ओपनिंग करेगी. हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वैसे भी इस वक्त सिनेमाघरों के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी ‘छावा’ ही राज कर रही है. ऐसे में ‘छावा’ की आंधी में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ कुछ ही दिनों में उड़ भी जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी.
पहले दिन का कलेक्शन
अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इस फिल्म को देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि, उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई कुछ बेहतर हो सकती है. इसके बाद भी अर्जुन कपूर की फिल्म को अपना बजट निकालने में परेशानी जरूर होगी, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर उसका मुकाबला विक्की कौशल की ‘छावा’ से हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna ने इन 5 फिल्मों को कहा No, बनते-बनते रह गई Shahid Kapoor की हीरोइन
कितना है बजट?
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शक्ति कपूर और हर्ष गुजराल भी अहम भूमिका में हैं. बात करें ‘छावा’ के कलेक्शन की तो विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की ये ऐतिहासिक फिल्म अब तक दुनियाभर में 314 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. 110 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म लगातार लोगों का दिल जीत रही है.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal की ‘छावा’ सब पे भारी, बॉक्स ऑफिस मना रहा है जीत का जश्न; किसकी होगी अगली बारी?