अभिनेत्री शमिता शेट्टी का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ‘मोहब्बतें’ जैसी कालजयी फिल्म से शुरुआत करने का मौका मिला, जो 25 साल की हो गई है.
MUMBAI: अभिनेत्री शमिता शेट्टी का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ‘मोहब्बतें’ जैसी कालजयी फिल्म से शुरुआत करने का मौका मिला, जो इस वर्ष 25 साल की हो गई है. “मोहब्बतें” ने बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता को शोबिज में लॉन्च किया. इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया गया. हिट म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 27 अक्टूबर 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
शमिता, जिन्होंने इशिका नाम की एक उत्साही कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाई, ने कहा कि उनकी पहली फिल्म को 25 साल पूरे होते देखना एक “शानदार एहसास” था. मुझे खुशी है कि इतने सालों के बाद भी मैं यहां खड़ी हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी फिल्म में डेब्यू करने का मौका मिला. यह मेरे लिए एक ड्रीम डेब्यू था और यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं आज भी देख सकती हूं. यह कालातीत है. उन्होंने यहां लैक्मे फैशन वीक (LFW) के मौके पर PTI को बताया.
रियलिटी शो “बिग बॉस 15” के लिए भी जाना जाता है अभिनेत्री को
अभिनेत्री शमिता जिन्हें “ज़हर”, “बेवफ़ा”, “कैश” जैसी फ़िल्मों के साथ-साथ रियलिटी शो “बिग बॉस 15” के लिए भी जाना जाता है, ने कहा कि वह अच्छा काम करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए कुछ अच्छा होने का इंतजार कर रही हूं. देखते हैं कि क्या कोई फिल्म निर्माता है जो मानता है कि मैं स्क्रीन पर अच्छा काम कर सकती हूं. मैं हमेशा काम करने के लिए तैयार हूं.
शमिता ने एलएफडब्ल्यू को इसके 25वें संस्करण के लिए बधाई भी दी. लक्मे फैशन वीक फैशन डिजाइनरों को उनके काम और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने में मदद करने वाले पहले प्लेटफार्मों में से एक है. यह पूछे जाने पर कि वह अपने फैशन शो को कैसे परिभाषित करेंगी. अभिनेत्री ने कहा कि मेरे लिए यह काफी सरल है. मेरे लिए आराम हमेशा प्राथमिकता में रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय से रानी मुखर्जी तक, ये बॉलीवुड की हसीनाएं हैं बेहतरीन क्लासिकल डांसर