Mugdha Chaphekar & Ravish Desai Divorce: टीवी के गलियारों से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल पॉपुलर कपल की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है. बता दें कि कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर अपने पति से अलग हो रही हैं और जिसकी जानकारी उनके पति ने खुद दी है.
Mugdha Chaphekar & Ravish Desai Divorce: टीवी के फेमस शो पृथ्वीराज चौहान, कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर अपने पति रवीश देसाई से कानूनी तौर पर अलग हो गई हैं. कपल ने शादी के 9 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. एक्टर रवीश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा ?

शादी के 9 साल बाद अलग हुआ कपल
बता दें कि इस फेमस कपल मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने दिसंबर 2016 में मुंबई में शादी रचाई थी और अब 9 सालों के लंबे समय के बाद कपल ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है. एक्टर रवीश देसाई ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुग्धा से अलग होने के बारे में जानकारी सबको दी है. रवीश ने पोस्ट में लिखा, काफी सोच और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है.
रवीश देसाई ने पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि वो और मुग्धा पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. एक्टर आगे लिखते हैं अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है, हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर किया है और ये हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगी.

कैसे शुरू हुई थी लव-स्टोरी ?
इस कपल की पहली मुलाकात साल 2014 में टेलीविजन शो ‘सतरंगी ससुराल’ के सेट पर हुई थी. जहां दोनों एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे. सेट पर ही दोनों को प्यार शुरू हुआ और 2 साल बाद ही दोनों की शादी हो गई थी. लेकिन अब यह कपल हमेशा के लिए अलग गया है और इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है, साथ ही हर कोई हैरान हो गया है. हालांकि अभी भी मुग्धा और रवीश इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं, मगर दोनों ने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’, राजकीय सम्मान से दी गई आखिरी विदाई