Salman Khan house firing case: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग केस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
09 May, 2024
Salman Khan house firing case: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर कम और घर के बाहर हुई फायरिंग केस को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. आपको बता दें कि इस केस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक्टर के घर के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों को बुधवार को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अदालत में किया गया पेश
महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों की विशेष अदालत ने इस केस के एक आरोपी सोनूकुमार बिश्नोई की न्यायिक हिरासत भी उसी तारीख तक बढ़ा दी. जानकारी के लिए बता दें कि 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर कथित तौर पर पांच राउंड फायरिंग करने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को उनकी पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया. वहीं, क्राइम ब्रान्च ने उनकी आगे की हिरासत की मांग नहीं की, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अदालत से तीनों आरोपियों को नवी मुंबई की तलोजा जेल भेजने का अनुरोध किया.
गुजरात से हुई गिरफ्तारी
इस पर न्यायाधीश ने सहमति व्यक्त की और आरोपियों को 27 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया जाएगा. जबकि सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था, बिश्नोई और अनुज थापन को बाद में पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. थापन की कथित तौर पर 1 मई को पुलिस लॉकअप के शौचालय में आत्महत्या से मृत्यु हो गई. पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. फिल्हाल वो 13 मई तक पुलिस हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था और इसका मकसद ‘आतंक पैदा करना’ था.
यह भी पढ़ेंः Priyanka Chopra Jonas ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म Heads of State की शूटिंग