नागा चैतन्य एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु भाषा की फिल्मों में दिखाई देते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘जोश’ से की थी पर उन्हें सफलता साल 2010 में आई फिल्म ‘माया चेसावे’ से मिली.
नागा चैतन्य एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु भाषा की फिल्मों में दिखाई देते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘जोश’ से की थी पर उन्हें सफलता साल 2010 में आई फिल्म ‘माया चेसावे’ से मिली. 23 नवंबर को नागा चैतन्य आपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी सबसे हिट फिल्मों के बारे में.
‘माजिली’
फिल्म ‘माजिली’ में नागा चैतन्य ने समांथा रूथ प्रभु के साथ काम किया है जो उनकी एक्स वाइफ हैं. इस रोमांटिक फिल्म में नागा ने एक लवर का किरदार निभाया. ‘मजिली’ एक रोमांटक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.
‘ऑटोनगर सूर्या’
साल 2014 में आई ‘ऑटोनगर सूर्या’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें नागा चैतन्य और समांथा प्रभु की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं.
‘मनम’
‘मनम’ भारतीय तेलुगु -भाषा की काल्पनिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अक्किनेनी नागेश्वर राव , नागार्जुन , नागा चैतन्य , सामंथा रुथ प्रभु और श्रेया सरन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.
‘100% लव’
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘100% लव’ भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में नागा चैतन्य और तमन्ना भाटिया लीड रोल निभाया था. देवी श्री प्रसाद के संगीत ने इस रोमांटिक फिल्म में चार चांद लगाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं गली विक्रांत मैसी की दाल, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बुरा हुआ हाल