IC814: The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘IC814: द कंधार हाईजैक’ पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
04 September, 2024
IC814: The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘IC814: द कंधार हाईजैक’ (IC814: The Kandahar Hijack) लगातार चर्चा में बनी हुई है. सीरीज में आतंकवादियों का नाम हिंदू रखने पर काफी बवाल हुआ. इसके अलावा अब आतंकवादियों के असली कोड नामों को दिखाए जाने पर भी विवाद शुरू हो गया है. वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपनी सीरीज ‘IC814: द कंधार हाईजैक’ के शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया है.
कहानी दिखाने की कला
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा- ‘1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक से अंजान दर्शकों के लिए सीरीज के शुरू में डिस्क्लेमर दिया. इसमें अपहर्ताओं के असली और कोड नामों को बताया गया है;. उन्होंने आगे कहा- ‘सीरीज में कोड नाम सच्ची घटना के वक्त इस्तेमाल किए गए कोड को दर्शाते हैं. भारत में कहानी कहने की एक कला है और हम इन कहानियों को उसी तरह से पेश करते हैं.’ आपको बता दें कि मोनिका शेरगिल का यह बयान नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से उनकी मुलाकात के बाद आया है.
हिंदू नाम पर विवाद
‘IC814: द कंधार हाईजैक’ में हाईजैकर्स को दिए गए हिंदू कोड नामों को लेकर विवाद होने के बाद मंत्रालय ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. आपको बता दें कि यह सीरीज 1999 में घटी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें कैप्टन देवी शरण और सृंजय चौधरी के लिखे ‘फ्लाइट इनटू फियर’ नाम की किताब का एडाप्टेशन किया गया है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में विजय वर्मा, पंकज कपूर, पत्रलेखा, नसीरुद्दीन शाह, दिया मिर्जा और अरविंद स्वामी जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिका में हैं. हालांकि, इस सीरीज को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. कई लोगों को इस बात से आपत्ति है कि सीरीज के मेकर्स ने असली हाईजैकर्स के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Justice Hema Committee report पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘महिलाएं तभी सिक्योर फील करेंगी जब…’