OTT Release This Week: बिजी लाइफ से तंग लोगों को हर हफ्ते ओटीटी पर आने होने वाली फिल्मों और सीरीज का इंतजार होता है ताकि घर बैठे ही वो एंटरटेन हो सकें. इस हफ्ते भी ऐसी तमाम फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं जिससे आपको बोरियत का एहसास नहीं होगा.
OTT Release This Week: हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का वेट करते हैं, ताकि उनका वीकेंड मजेदार हो. इस वीक भी ओम काली जय काली, मुफासा- द लॉयन किंग जैसी फिल्म और सीरीज आने वाली हैं जो बना देंगी आपके वीकेंड को मजेदार. तो चलिए बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सी नई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.

मुफासा- द लॉयन किंग
‘मुफासा: द लायन किंग’ 26 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसे आप ओटीटी के प्लेटफार्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर देख पाएंगे. यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में जियो हॉटस्टार पर आ रही है. इसके बाद अब फैंस के बीच खुशी की लहर है.

मिस्टर हाउसकीपिंग
यह फिल्म 1 मार्च को टेंटकोट्टा प्ले पर रिलीज होने वाली है. मिस्टर हाउसकीपिंग में हरि भास्कर और लोसलिया मारियानेसन लीड रोल में नजर आए थे. यह एक हाउसकीपर की कहानी है, जिसे अपनी एक्स-वाइफ के घर में नौकरी मिल जाती है और इससे उनकी पुरानी यादें वापस से ताजा होने लगती है.

ओम काली जय काली
वेमल की ओम काली जय काली 28 मार्च, 2025 को जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. लोगों में माइथोलॉजिकल शो और फिल्में देखने का क्रेज रहता है अगर आपको भी ऐसी चीजें पसंद है तो इसे मिस न करें.

विदुथलाई पार्ट 2
वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 2’ पिछले साल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी की स्टोरी एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें विजय सेतुपति के साथ सूरी, मंजू वारियर जैसे फेमस किरदार नजर आए हैं. अब आप इसे 28 मार्च को घर पर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

डेलुलु एक्सप्रेस
जाकिर खान की डेलुलु एक्सप्रेस को 27 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें जाकिर खान की जिंदगी के काम, प्यार और परिवार से जुड़े मज़ेदार किस्से आपको देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट कर्मचारियों पर बुरी तरह से चिल्लाईं मन्नारा चोपड़ा, VIRAL VIDEO देख लोगों बोले ‘ये बस ड्रामा…’