Ranvir Shorey : बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हालांकि, अब एक्टर का मानना है कि वह प्रमोशन डिजर्व करते हैं.
05 September, 2024
Ranvir Shorey : बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) फिल्म इंडस्ट्री के पुराने चावल हैं. अब तक वह ‘सोनचिरइया’, ‘खोसला का घोसला’, ‘सिंह इज किंग’, ‘एक था टाइगर’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘लूटकेस’ जैसी कई शानदार फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुके हैं. हालांकि, अब रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) अपने लिए प्रमोशन चाहते हैं. रणवीर का मानना है कि वह एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में अपना हक अदा कर चुके हैं लेकिन अब वह लीड रोल करना चाहते हैं.
लोग उनकी तरफ दे रहे हैं ध्यान
रणवीर शौरी ‘बिग बॉस OTT 3’ (Bigg Boss OTT 3) का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, उन्हें हाल ही में रिलीज हुई जासूसी ड्रामा वेब सीरीज ‘शेखर होम’ (shekhat Home) में अपने काम के लिए काफी तारीफ भी मिल रही है. सीरीज के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि वह खुश हैं कि लोग अब उनकी तरफ ध्यान दे रहे हैं. एक्टर ने कहा कि थिएटर उनका जुनून नहीं है. वह सिर्फ अपने काम को निखारने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
थिएटर फेस्टिवल में बिजी रणवीर
फिल्हाल रणवीर शौरी दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के 5वें सीजन के लिए एक्टर-डायरेक्टर रजत कपूर (Rajat Kapoor) की ‘व्हाट्स डन इज डन’ की प्रैक्टिस में बिजी हैं. 20 सितंबर से शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में शबाना आजमी (Shabana Azmi) , लिलेट दुबे, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) जैसे बेहतरीन थिएटर और फिल्म एक्टर भी शामिल होंगे. यह शो दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी ऑडिटोरियम, ओ. पी. जिंदल ऑडिटोरियम और गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन में दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Pankaj Tripathi Birthday: 48 साल के हुए ‘कालीन भैया’, छोटे शहर से आकर बने बॉलीवुड की शान