Home Entertainment Pallavi Joshi: बाल कलाकार से नेशनल अवॉर्ड तक, दिलचस्प रहा पल्लवी जोशी का फिल्मी सफर

Pallavi Joshi: बाल कलाकार से नेशनल अवॉर्ड तक, दिलचस्प रहा पल्लवी जोशी का फिल्मी सफर

by Preeti Pal
0 comment
Pallavi Joshi

Pallavi Joshi Birthday: एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी (Pallavi Joshi) जोशी 4 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में दिलचस्प बातें.

03 April, 2024

Pallavi Joshi Birthday: पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. बीते कई सालों में पल्लवी ने टीवी शोज से लेकर कई फिल्मों में काम किया है. 4 अप्रैल को उनका जन्मदिन है. पल्लवी के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास और दिलचस्प बातें.

National Award Winner ‘मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड’

पल्लवी जोशी को फिल्म ‘वो छोकरी’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा पल्लवी ने बतौर प्रोड्यूसर IamBuddha के लिए भी खूब वाहवाही लूटी. हाल ही में उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के सदस्य के रूप में चुना गया. पल्लवी साल 2026 तक इसकी मेंबर रहेंगी.

Pallavi Joshi Movies ‘करियर की शुरुआत’

पल्लवी ने बचपन में ही स्टेज शोज करने शुरू कर दिए थे. पल्लवी जोशी ने बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था. बचपन में उन्होंने ‘हम बच्चे हिंदुस्तान के’, ‘दादा’ (1979) और ‘आम सड़क का’ जैसी फिल्मों में काम किया. आगे चलकर पल्लवी ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘पनाह’, ‘झूठी शान’, ‘सौदागर’, ‘इंसानियत’, ‘तहलका’, ‘क्रोध’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. फिल्मों के अलावा पल्लवी जोशी ‘ज़ी टीवी’ के शो ‘रिश्ते’ में भी काम कर चुकी है. साथ ही वो ‘ज़ी अंताक्षरी’ और ज़ी सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स’ में बतौर एंकर भी नजर आ चुकी हैं. पल्लवी ‘कहना है कुछ मुझको’, ‘इम्तेहान’, ‘तलाश’, ‘आरोहन’ और ‘ये कहां आ गए हम’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.

Pallavi Joshi Personal Life ‘पर्सनल लाइफ’

पल्लवी जोशी कई मराठी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 1997 में फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री के साथ शादी की. पल्लवी और विवेक के दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ेंः Same Name Movies: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ही नहीं, एक ही नाम से और भी बनी हैं फिल्में, देखें लिस्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00