Parveen Babi Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा की एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस जिनकी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है. उस एक्ट्रेस का नाम है परवीन बॉबी जिनकी 04 अप्रैल को बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में.
04 April, 2024
Parveen Babi Birth Anniversary: 1972 में मॉडलिंग छोड़ने के बाद बॉबी ने बॉलीवुड में एंट्री ली. कम वक्त में ही शानदार व्यक्तित्व और स्टारडम ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया. 70 के दशक में परवीन लाखों लोगों के दिलों पर राज करती थीं. 4 अप्रैल को गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुईं परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. कभी शादीशुदा शख्स के साथ रिश्ते की वजह से तो कभी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर परवीन की लाइफ चर्चा में रही.
Parveen Babi Birth Anniversary
परवीन बॉबी टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली पहली भारतीय बनी थीं.’परवीन की अंतिम फिल्म ‘इरादा’ थी जो साल 1991 में रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ अमेरिका की नागरिकता ले ली थी. 22 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने दुनिया छोड़ने से पहले उस दर्द को झेला, जो कोई दुश्मन के लिए भी नहीं चाहेगा.
Parveen Babi Movies
बॉलीवुड कलाकारों की पब्लिक लाइफ के बारे में सब जानते हैं, लेकिन कई बार उनकी बीमारी और मौत दोनों ही रहस्य बन जाते हैं. परवीन बॉबी के साथ भी ऐसा ही हुआ. परवीन बॉबी को पैरानॉइड सिजोफ्रैनिया (Paranoid Schizophrenia) नाम की बीमारी थी. इस वजह से वो धीरे-धीरे लोगों से और अपने काम से दूर होने लगीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘दो और दो पांच’, ‘सुहाग’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘दीवार’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘नमक हलाल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. भले ही परवीन आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैन्स के दिलों में जिंदा रहेंगी.
Parveen Babi Death
परवीन बॉबी के आखिरी दिन मुंबई के जुहू में एक अपार्टमेंट में गुजरे. उनके दरवाजे पर कई दिनों तक दूध और अखबार पड़ा रहा. जब इस बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी तो एक्ट्रेस का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर परवीन की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. आखिरी दिनों में भी उनके पास कोई अपना नहीं था.
Web Series on Parveen Babi
परवीन बॉबी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज भी बन चुकी है जिसका नाम ‘रंजिश ही सही’ है. इसमें अमला पॉल, अमृता पुरी, जरीना वहाब, ताहिर राज भसीन और पारस प्रियदर्शन लीड रोल में दिखे थे. फिल्म को पुष्पराज भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ेंः South Actor: साउथ के इन 4 बड़े स्टार्स का बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का