Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘भैयाजी’ को लेकर चर्चा में हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.
22 May, 2024
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैयाजी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने काम और फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर इंटरव्यू में बात की. मनोज ने कहा कि उन्हें किरदार चुनते समय एक दायरे तक सीमित रहना पसंद नहीं है. वो इस बात से प्रभावित नहीं होते कि दूसरे उनकी पसंद के बारे में क्या सोचते हैं.
करियर की 100वीं फिल्म
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की अपकमिंग मूवी ‘भैयाजी’ उनके करियर की 100वीं फिल्म है. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर इंदौर में थे. यहां एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘मेरी आने वाली फिल्में उन फिल्मों से अलग होंगी जो मैंने की हैं क्योंकि मुझे एक दायरे में सीमित रहना पसंद नहीं है. मैं एक ही तरह के किरदार निभाकर ऊब जाता हूं’.
कलाकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
जब मनोज बाजपेयी से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्मों के लिए दर्शक सिनेमाघरों में लौटेंगे? इसपर एक्टर ने कहा- ‘आज के समय में, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटें और पहले की तरह एक साथ फिल्में देखें. ये आज हर फिल्म निर्माता और कलाकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है’. उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि बड़े स्क्रीन वाले थिएटर में 100-150 लोगों के साथ बैठकर ही फिल्म के हर पहलू का पूरा आनंद लिया जा सकता है, चाहे वह किसी भी तरह की फिल्म हो.’
OTT का बढ़ता महत्व
मनोरंजन जगत में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते महत्व पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘आजकल लोग मोबाइल फोन पर भी फिल्में देख रहे हैं, लेकिन फोन पर फिल्म के हर पहलू का आनंद लेना संभव नहीं है’. इसके अलावा राजनीति में आने की बात पर मनोज ने कहा कि ‘वो राजनीति की दुनिया को नहीं समझते, लेकिन वो हर पांच साल में मतदान करने की अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाते हैं.’
यह भी पढ़ेंः OTT Content Approval: कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी OTT पर रिलीज, ये तय करने का अधिकार किसको है, HC ने पूछा सवाल