Kalki 2898 AD Collection: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ दुनिया भर में धूम मचा रही है. ये फिल्म अपनी लागत निकालने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है.
01 July, 2024
Kalki 2898 AD Collection: डायरेक्टर नाग अश्विन की 3डी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्रभास की फिल्म दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है. ऐसा लग रहा है कि सालों से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को ये फिल्म खत्म कर सकती है. ‘कल्कि 2898 एडी’ का कमाल ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी नजर आ रहा है. ओपनिंग डे पर ही इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था.
पहले हफ्ते में किया कमाल
बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में ही ‘कल्कि 2898 AD’ ने दुनिया भर में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो जल्द ही यह अपना बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई ‘कल्कि’
वैजयंती मूवीज़ ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर फिल्म का ताजा बॉक्स ऑफिस आंकड़ा शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘सबसे बड़ी ताकतें ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हावी हो रही हैं. उनकी गति धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. कल्कि 555 करोड़ के पार.’ आपको बता दें कि सिर्फ भारत में ही वीकेंड पर फिल्म ने 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका में ओपनिंग वीकेंड पर ‘कल्कि’ ने 10.5 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया. इसके साथ ही ‘कल्कि’ यहां पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई.
6 भाषाओं में हुई रिलीज
Kalki 2898 AD में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज हुई है, जिनमें तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा शामिल है.
यह भी पढ़ेंः DOCTOR’S DAY पर देखें ये 5 फिल्में, अमिताभ बच्चन से शाहिद कपूर तक कौन से एक्टर बन चुके हैं धरती के ‘भगवान’