Home Entertainment Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में, रक्षाबंधन पर देखें परिवार के साथ

Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में, रक्षाबंधन पर देखें परिवार के साथ

by Preeti Pal
0 comment
Best Movies on Raksha Bandhan: These 5 movies will further increase the love between brother and sister, watch them with family on Raksha Bandhan.

Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही मजबूत होता है. ऐसे में इस खूबसूरत रिश्ते पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.

17 August, 2024

Best Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत और पवित्र माना जाता है. इस खूबसूरत रिश्ते पर बॉलीवुड में भी कई फिल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों में बहन-भाई के मजबूत बॉन्ड को दिखाया गया है. वैसे भी रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने बहन या भाई के साथ देख सकते हैं.

इकबाल

नागेश कुकुनूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इकबाल’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बोल और सुन नहीं सकता लेकिन वह बड़ा क्रिकेटर बनना चाहता है. इस मुश्किल सपने को पूरा करने के लिए उसकी छोटी बहन खूब साथ देती है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बासु अहम भूमिकाओं में थे.

धनक

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘धनक’ को भी नागेश कुकुनूर ने ही डायरेक्ट किया है. हेतल गड़ा और कृश छाबड़िया इस फिल्म में लीड रोल में थे. कहानी की बात करें तो एक बच्ची अपने छोटे भाई की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए उसे गांव से शहर लेकर जाती है. जर्नी में उनके साथ क्या-क्या होता है, इसे बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है.

रक्षाबंधन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक भाई और उसकी 4 बहनों की जिंदगी दिखाती है. भाई दिन-रात मेहनत करके वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की कोशिश करता है.

दिल धड़कने दो

जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘दिल धड़कने दो’ साल 2015 में रिलीज हुई एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने भाई-बहन का किरदार निभाया है. अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार भी इस मूवी का अहम हिस्सा थे.

सरबजीत

ऐश्वर्या राय और रणदीप हु़ड्डा स्टारर फिल्म ‘सरबजीत’ सच्ची कहानी पर बनी है. सरबजीत नाम के शख्स को जासूस समझ कर पाकिस्तान की जेल में कैद रखा जाता है. उसे वापस लाने के लिए सरबजीत की बहन दलबीर सालों तक लड़ाई लड़ती है लेकिन अंत में वह हार जाती है.

यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan ने नहीं तो किसने जीते हैं सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड ? नाम जानकर चौंक जाएंगे; देखें पूरी लिस्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00