Anupamaa New Entry: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में TV के जाने-माने एक्टर रणदीप राय की एंट्री होने वाली है. अब यह एंट्री अनुपमा की जिंदगी में कैसे तूफान लाएगी चलिए बताते हैं.
Anupamaa New Entry: राजन शाही का सीरियल अनुपमा में एक नया बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है. बता दें कि शो में रणदीप राय की एंट्री कराई जा रही है जो राही और प्रेम ही नहीं बल्कि अनु की जिंदगी में भी नया मोड़ लाएंगे. इस एक्टर के आने से कहानी नया मोड़ लेगी जो शो को और दिलचस्प बनाएगी. खबरें हैं कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है और वह इसके लिए वो तैयार भी हो गए हैं. इतना ही नहीं शो के सेट से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है. हालांकि, अभी तक मेकर्स या स्टार की तरफ से इसे लेकर कोई सामने ऑफिशियल इनफार्मेशन नहीं आई है.

राही, प्रेम और अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान
रणदीप राय की एंट्री की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं, सब जानना चाहतें हैं कि आखिर एक्टर शो में किसका और कैसा किरदार निभाएंगे. लोगों के मन में ये भी सवाल है कि अनुपमा की जिंदगी में इसका कैसा असर पड़ेगा. कहा जा रहा है कि वह शो में मोहित का किरदार निभा सकते हैं और यह एक नेगेटिव रोल होगा.

इन शोज में काम कर चुके हैं एक्टर
अगर बात करें करें रणदीप राय के करियर की तो बता दें वह पिछले 11 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. फैंस का प्यार भी उनके लिए साफ दिखता है. एक्टर ने बालिका वधु 2, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया है और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

शो का लेटेस्ट ट्रैक
सीरिल के हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त हो गया है. बीते एपिसोड में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, जो सीरियल में राघव का किरदार निभा रहा है. राघव जेल में है और उसका एक ऐसा अतीत है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता. अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अनुपमा और उसकी बेटी राही की आने वाली जिंदगी बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ के साथ डेटिंग पर आशय मिश्रा ने किया रिएक्ट