Amar Singh Chamkila: डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (AMAR SINGH CHAMKILA) काफी चर्चा में है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अहम भूमिका में हैं. इससे पहले भी रहमान और इम्तियाज कई फिल्मों के लिए साथ काम कर चुके हैं.
05 April, 2024
Amar Singh Chamkila: फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (AMAR SINGH CHAMKILA) में निर्देशक इम्तियाज अली और संगीतकार ए आर रहमान एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने इससे पहले ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी शानदार फिल्में की हैं. दोनों का कहना है कि उनका कॉम्बिनेक्शन साधारण निर्देशक-संगीतकार समीकरण से परे है. हाल ही में इम्तियाज अली ने ऑस्कर विनर संगीतकार से अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए पीटीआई को बताया- ‘उन्हें मेरे काम के बारे में कुछ भी नहीं पता था.’
इम्तियाज के बालों की तारीफ
रहमान ने इम्तियाज के बालों के बारे में कहा- ‘मुझे उनके बाल पसंद आए, जो उनके लिए एक तरह की पहचान बन गए हैं.’ दोनों की पहली बातचीत ने साल 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ के पॉपुलर गाने ‘नादान परिंदे’ के लिए प्रेरित किया, जिसे मोहित चौहान ने गाया था. उन्होंने कहा- ‘इम्तियाज के साथ काम करते हुए सभी सीमाएं गायब हो जाती हैं. हम ये नहीं सोचते कि ‘वो निर्देशक हैं और मैं संगीतकार हूं. उन्हें धुनों और गीतों को समझने की बहुत अच्छी समझ है. इसलिए मुझे उन पर भरोसा है’.
अमर सिंह चमकीला
इम्तियाज की अगली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में मुख्य कलाकार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे. ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म के अलावा ए आर रहमान अजय देवगन की ‘मैदान’ में भी संगीत दे रहे हैं. साथ ही उनके पास आनंद एल राय की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ और एक मूक फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ भी है. ए आर रहमान इससे पहले ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘ताल’, ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’, ‘तमाशा’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्मों में संगीत दे चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor की ‘रॉकस्टार’ और Abhishek Bachchan की ‘रावण’ में क्या है कनेक्शन? AR Rahman ने किया खुलासा