Rupali Ganguli: रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. एक्ट्रेस 5 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं टीवी की अनुपमा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
04 April, 2024
Rupali Ganguli Birthday: टीवी की ‘अनुपमा’ यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल, 1977 को कलकत्ता में हुई था. उनके पिता अनिल गांगुली बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर थे. 7 साल की छोटी उम्र में रूपाली ने अपने पिता अनिल की फिल्म साहेब (1985) में एक्टिंग की थी. हालांकि, रूपाली को पहचान मिली छोटे पर्दे पर आकर.
Rupali Ganguli Famous character
रूपाली ने साल 2000 में टीवी शो ‘सुकन्या’ से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘सारा भाई वर्सेज साराभाई’ शो में ‘मोनिशा’ का रोल निभाकर. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया जिनमें ‘बा बहू और बेटी’ (2005, ‘परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी’ (2011), ‘संजीवनी’ (2002), ‘कहानी घर घर की’ और ‘भाभी’ नाम के शोज शामिल हैं. इसके बाद रूपाली ने लगभग 7 साल का ब्रेक लिया और फिर 2020 में उन्हें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला और वो छोटे पर्दे पर छा गईं. इसके बाद ज्यादातर लोग उन्हें ‘अनुपमा’ के नाम से ही बुलाने लगे.
Rupali Personal Life
साल 2013 में रूपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से शादी की. दोनों का एक बेटा भी है. रूपाली अपने पिता से बेहद प्यार करती थीं. उन्हें अपना सब कुछ मानती थीं. साल 2016 में 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ (2006) के पहले सीजम में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, वो दसवें हफ्ते में ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर हो गई थीं. इसके बाद साल 2009 में रूपाली गांगुली स्ंटट रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 2’ की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः Taapsee Pannu Wedding: अपनी शादी में खूब नाची ‘हसीन दिलरुबा’, वायरल हुआ तापसी का ब्राइडल लुक