Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच जारी है. मुंबई पुलिस ने जांच की प्रगति को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. सिर्फ यह कहा है कि इस मामले में जांच अब भी जारी है.
14 April, 2024
Salman Khan : मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में जांच जारी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है. रविवार को सलमान खान के घर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस को उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. दोनों आरोपितों ने सुबह करीब पांच बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की और उसके बाद वहां से फरार हो गए. वहीं, पुलिस यह भी नहीं बता रही है कि फायरिंग के दौरान सलमान खान घर पर थे या नहीं?
जांच के लिए किया गया 15 टीमों का गठन
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम सबूत जुटाने के लिए मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जोन- 9 के डीसीपी राज तिलक रोशन ने पीटीआई वीडियो को बताया, “15 से ज्यादा टीमों का गठन किया है और आरोपितों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
Salman Khan एक साल पहले मिला था धमकी भरा मेल
बताया जा रहा है कि जिस समय फायरिंग हुई उस समय सलमान खान घर में मौजूद थे या नहीं? इस पर पुलिस या सलमान खान के परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि पिछले साल मार्च में सलमान खान को उनके ऑफिस में धमकी भरा एक ई-मेल मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
Salman Khan आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
जांच के बाबत राज तिलक रोशन (डीसीपी, जोन-9) का कहना है कि सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार दो आरोपितों ने घर के सामने हवा में फायरिंग की और फिर वो भाग गए। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है. हमने 15 से ज्यादा टीमों का गठन किया है और जरूरतों और सभी चीजों के हिसाब से हम आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Residence Firing: एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, मुंबई पुलिस में मचा हड़कंप