Sanoj Mishra Case Update: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस बीच उनपर आरोप लगाने वाली महिला ने अपना केस वापस लेते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Sanoj Mishra Case Update: सनोज मिश्रा एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक माने जाते हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए खूब तारीफ भी मिलती है. उन्हें गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि और द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं मार्च 2025 में उन्हें एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं इस मामले में केस करने वाली महिला अपने बयान से पलटती नजर आई है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या बोली महिला ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे पीड़िता का बताया जा रहा है, इस वीडियो में एक महिला दावा करती नजर आ रही हैं कि वो सनोज मिश्रा को पिछले 5 साल से जानती है, उनके बीच लड़ाई-झगड़े होते रहे हैं. आगे महिला ने कहा कि वसीम रिज्वी ने इसका फायदा उठाया और डायरेक्टर को उसके जरिए फंसा दिया है. उसी ने सनोज मिश्रा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है जो कि सरासर झूठा था. ये सब करने के लिए उससे वसीम रिज्वी ने ही कहा था.
इसी वीडियो में महिला कहती नजर आई हैं कि मैंने कभी नहीं बोला कि मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है. उनका कहना है कि उन्हें बहकाया गया है, दो-तीन लोग ऐसे हैं जिन्होंने उन्हें प्रेशराइज किया कि तुझे छोड़ दिया और मोनालिसा के साथ घुम रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुझे एक फिमेल एडवोकेट भी दी गई, जो चीजें मैं नहीं कर सकती थी वो उन्होंने आसानी से करके दे दी. अब मैं गांव से हूं, मेरा दिमाग इतना नहीं चलता जितना इन लोगों के कहने पर मैंने किया. क्योंकि उस वकील ने कहा कि मैं तुम्हारी बहन हूं और एडवोकेट भी हूं. अगर ऐसा कुछ लड़ाई-झगड़े है तो एक एफआईआर दे दो. ये चीज तो मैं पहले ही बोलती रहती थी कि एफआईआर कर दूंगी, लेकिन मैंने ये कभी नहीं बोला कि उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया है.
Court ke laws ko to mazak he samjh rkha hai.
— Mayank Burmee (@BurmeeM) April 3, 2025
Pooja Sharma was in a live-in relationship with #SanojMishra for 5 years.
Now filed a fake rape case on him, just because she was jealous of #Monalisa as she was in media with Sanoj Mishra.
Hats off to Indian laws, anybody can… pic.twitter.com/PeQuNAdBYl
सनोज मिश्रा को बताया निर्दोष
आगे महिला ने बात करते हुए और भी कई खुलासे किए जहां उनका कहना है कि मेरे साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ और ये बात पूरी तरह से झूठी है. मैं 5 साल से उनके साथ हूं काम कर रही हूं, मैं अपनी मर्जी से ही उनके साथ रहती थी. हां, हम दोनों के बीच कई बार मिस अंडरस्टैंडिंग जरूर हुई, जिसका इन सभी ने गलत फायदा उठाया और हम दोनों को ही फसा दिया. वो आगे कहती हैं कि मैंने हाईकोर्ट तक में अपना एफिडेविट दे दिया है कि उनको बेल दे दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सनोज बिल्कुल निर्दोष है, उनकी कोई गलती नहीं है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सनोज पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली यही महिला है.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार की ‘Kesari 2’! जलियांवाला बाग मंजर देख कांप जाएगी रूह