Home Entertainment Watch Video : ‘ड्रम में राजा’ भोजपुरी सॉन्ग पर मचा बवाल, मनीषा रानी ने लगाई फटकार; बोलीं- शर्म आनी चाहिए

Watch Video : ‘ड्रम में राजा’ भोजपुरी सॉन्ग पर मचा बवाल, मनीषा रानी ने लगाई फटकार; बोलीं- शर्म आनी चाहिए

by Sachin Kumar
0 comment
Saurabh Murder Case Drum me Raja Song Manish Rani

Bhojpuri Song Controversy : मेरठ में सौरभ हत्या कांड वाले मामले के बाद सोशल मीडिया पर इसके कई मीम्स और फनी वीडियो बनने शुरू हो गए. इसी बीच भोजपुरी में इसका एक सॉन्ग भी बनाया है जिस पर इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने जमकर फटकार लगाई है.

Bhojpuri Song Controversy : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) बीते दिनों में काफी चर्चाओं में रहा था और हत्या की मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होने लगी. साथ ही हत्याकांड में मुस्कान के अलावा उसका प्रेमी भी शामिल था. पत्नी और प्रेमी ने सौरभ की चाकू मारकर हत्याकर करने के बाद उसके टुकड़े करके एक नीले ड्राम में डाल दिया था. इस घटना के बाद ब्लू ड्रम को लेकर लोगों के बीच में दहशत सी फैल गई थी. इसी बीच भोजपुरी में एक सॉन्ग जारी आया है जिसका शीर्षक ‘ड्रम में राजा’ है. यह रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बन गया है.

मनीषा रानी ने लोगों को लगाई फटकार

सॉन्ग रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने गाने को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है. मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि मैंने अभी एक वीडियो देखा है जिसको एक भोजपुरी म्यूजिक चैनल है जिसने वीडियो सॉन्ग जारी किया है ड्रम में राजा. उन्होंने आगे कहा कि यह सॉन्ग उस खतरा पर आधारित बनाया गया है जो हाल ही में एक ड्राम वाली घटना हुई है, उसको लेकर ही इस म्यूजिक चैनल ने एक सॉन्ग ही बना दिया है. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि यह लोग इस तरह का गाना बना रहे हैं. मनीषा ने कहा कि यहां पर किसी का जान चली गई है और यह इतना गंभीर मामला है लेकिन इसका इन लोगों ने मजाक बनाकर रखा दिया है.

इन्फ्लुएंसर ने लोगों से पूछे सवाल

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मैंने कई सारे कॉन्टेंट क्रिएटर को भी देखा है जो ड्राम वाले केस पर फनी वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर मान लीजिए आपके घर में कोई मर जाता और वह घटना सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लग जाता है तो फिर उस पर भी आप लोग वीडियो बनाने लग जाते हैं न? मनीषा ने कहा कि कभी उस जगह पर खुद को रख देख लीजिए जिसका बेटा इस दुनिया से चला गया जब वो मां ऐसे वीडियो देखती होगी कि इस ड्राम वाले मामले पर लोग फनी वीडियो बना रहे हैं, देश की जनता किस तरह से इसका मजाक बना रहे हैं. कभी आपने सोचा है कि उसकी मां को कैसा लगेगा. इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को खुद को वायरल करने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं.

ऐसे लोगों की आईडी बैन कर देनी चाहिए

मनीषा रानी गुस्से में कहा कि मैं तो चाहती हूं कि सरकार को ऐसे वीडियो जिस भी चैनल पर मिले उसे बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी ऑडियंस से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग तो ऐसी वीडियो को मत देखिए और न ही ऐसे वीडियो को लाइक और शेयर कीजिए. यह जो लोग इस तरह का वीडियो बना रहे हैं इन लोगों की आईडी को बैन कर दीजिए और इतना रिपोर्ट मारिएगा की खुद सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के ऑनर इनकी आईडी को बैन कर दे. उन्होंने वीडियो बनाने वाले लोगों से कहा कि आप लोगों में पूरी तरह से इंसानित खत्म हो गया जो इस तरह का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Controversy : विवादों में आई फिल्म जाट, इस सीन को लेकर मचा बवाल; क्या बैन होगी मूवी?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00