Shabana Azmi Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
18 September, 2024
Shabana Azmi Birthday: जब बात होती है हिंदी सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की तो शबाना आजमी (Shabana Azmi) का जिक्र जरूर होता है. वह 1970 और 1980 के बीच कई आर्ट फिल्मों का हिस्सा रहीं. वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हमेशा ही अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रहकर काम किया. आपको बता दें कि शबाना आजमी को 5 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. ऐसे में आज उनके 74वें जन्मदिन पर हम आपके लिए शबाना आजमी की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
अर्थ
1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्थ’ शबाना आजमी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में स्मिता पाटिल भी अहम भूमिका में हैं. अर्थ फिल्म की गजल ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’ को आज भी लोग गुनगुनाते और सुनते हैं.
मासूम
शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ‘मासूम’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आज भी ताजा लगती है. आप इस फैमिली ड्रामा को कभी भी घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मकड़ी
इस फिल्म से पहले शबाना आजमी ने हमेशा सिंपल और गंभीर किरदार निभाए लेकिन साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मकड़ी’ में वह एक चुड़ैल के रूप में दिखाई दीं, जो बच्चों का शिकार करती है. इस फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई.
फायर
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘फायर’ में शबाना आजमी और नंदिता दास लीड रोल में थी. उस वक्त उन्होंने समलैंगिक रोल करके हर किसी को हैरान कर दिया. इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने नाराजगी भी जताई.
अंकुर
श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ में शबाना आजमी ने अपने काम से हर किसी का दिल जीता. साल 1974 में रिलीज हुई यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसके बाद श्याम बेनगल और शबाना ने ‘मंडी’, ‘जुनून’ और ‘निशांत’ जैसी शानदार फिल्मों पर भी साथ काम किया.
यह भी पढ़ेंः Tumbbad Collection: 4 दिनों में ही सोहम शाह की फिल्म ने कर दिखाया कमाल, करोड़ों में पहुंचा ‘तुम्बाड’ का कलेक्शन