Sharad Kelkar on Baahubali: सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन में प्रभास को अपनी आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर ने सालों बाद फिल्म को लेकर बात की.
15 May, 2024
Sharad Kelkar on Baahubali: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया. दोनों पार्ट में सुपरस्टार प्रभास के लिए हिंदी डबिंग करने वाले एक्टर शरद केलकर आज अपनी दमदार आवाज के लिए भी मशहूर है. हालांकि, शरद का कहना है कि शुरू में उन्हें इस बात पर यकीन नहीं था कि एसएस राजामौली उनकी आवाज को मंजूरी देंगे.
क्रू मैंबर ने की सिफारिश
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ साल 2015 में और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. वहीं, प्रभास द्वारा पर्दे पर निभाए गए ‘अमरेंद्र बाहुबली’ और ‘महेंद्र बाहुबली’ के डबल रोल को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी. एक्टर ने बताया कि वो साल 2016 में पवन कल्याण स्टारर तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ पर काम कर रहे थे. उस वक्त एक क्रू मैंबर ने राजामौली से उनके नाम की सिफारिश की. इस पर राजमौली ने पूछा- ‘क्या वो हिंदी बोलते हैं?’ जवाब में क्रू मैंबर ने कहा- ‘वह ग्वालियर से है और हिंदी में अच्छा है’. इसके बाद बाहुबली के मेकर्स ने उन्हें वॉइस टेस्ट के लिए बुलाया.
ऐसे मिली सबसे बड़ी फिल्म
राजामौली की पिछली फिल्मों का जिक्र करते हुए शरद केलकर ने कहा- ‘मुझे ‘बाहुबली’ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैंने उनकी ‘मगधीरा’ और ‘मक्खी’ देखी थी. एक अभिनेता के रूप में, मैं उनसे (राजामौली) से मिलना चाहता था. इसलिए, मैंने वॉइस टेस्ट दिया और स्टूडियो में राजामौली से मिला’. अगले दिन उन्होंने कहा- ‘आप डबिंग कर रहे हैं ‘बाहुबली’.’ आपको बता दें कि अब शरद केलकर ने राजामौली के साथ एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ पर उनके साथ काम कर रहे हैं. ये एनिमेटेड सीरीज़ 17 मई से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.