Shashi Kapoor Birthday: बॉलीवुड स्टार शशि कपूर (Sashi Kapoor) ने हिंदी सिनेमा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हम आज उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो शायद ही आपने सुनी होगी.
18 March, 2024
Shashi Kapoor Birthday: ‘दीवार’ फिल्म का वह सीन जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है… क्या है तुम्हारे पास? इसके जवाब में शशि कपूर कहते हैं- ‘मेरे पास मां है.’ दीवार फिल्म का यह सीन आइकॉनिक है. वहीं, 18 मार्च, 1938 को जन्मे बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर ने अभिनय के साथ फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया है. अपने जानदार अभिनय के लिए मशहूर शशि कपूर के फैन्स देश ही दुनियाभर में हैं और सोमवार (18 मार्च) को उनकी बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके अलावा, अपने दशकों के करियर में शशि कपूर ने काफी बेहतरीन फिल्में दी हैं. इन्हें सदाबहार अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है. इसके साथ ही इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है.
शशि कपूर का असली नाम
शशि कपूर 18 मार्च, 1938 को पृथवीराज कपूर और रामसरनी कपूर के घर कोलकता में पैदा हुए थे. शशि कपूर का असली नाम रामसरनी बलबीर राज था. यह अलग बात है कि रामसरनी अपने नाम से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने इसे बदलकर शशि रख लिया था. इतने बड़े और दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे स्टार किड शशि पढ़ाई के बाद से ही फिल्मों में अभिनय करने लगे थे. जानकारी के लिए बता दें कि बचपन के दिनों में शशि ने चाइल्ड एक्टर के रूप में 19 फिल्मों में काम किया.
थिएटर आर्टिस्ट को दिल दे बैठे
शशि कपूर ने अपने पूरे करियर में हेमा मालिनी से लेकर परवीन बाबी तक यानी उस समय की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ 116 फिल्में कीं. शशि ने मर्चेंट आइवरी अमेरिकन प्रोडक्शंस के तहत कुछ अंग्रेजी फिल्में भी कीं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले लंबे वक्त तक थिएटर में काम किया था. शशि कपूर थिएटर में सहायक मंच प्रबंधक थे और वहीं उनकी मुलाकात इंग्लिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से हुई जो उस दौरान थिएटर कलाकार के रूप में काम कर रही थी. इसके बाद साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और फिर साल 1985 में दोनों ने शादी कर ली.
यह भी पढ़ेंः Upcoming Movies: बॉलीवुड की ये फिल्में 21 और 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर मचाने वाली हैं धमाल