Masoom Sequel: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल बनाने पर ज्यादा जोर दे रहा है. इसी कड़ी में एक और सुपरहिट फिल्म का नाम जुड़ रहा है.
28 October, 2024
Masoom Sequel: बॉलीवुड फिल्म मेकर अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल बना बनाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में वेलकम से लेकर ‘हाउसफुल’, ‘भूल भुलैया’, ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’, ‘स्त्री’, ‘बाहुबली’, ‘टाइगर’ और ‘दृष्यम’ जैसी बड़ी फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल्स भी लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं. इनमें ‘गॉडजिला’, ‘वेनम’ और ‘जुमांजी’ जैसी बड़ी फैंचाइजी शामिल हैं. अब इसी लिस्ट में एक और सुपरहिट फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है. दरअसल, फिल्म मेकर शेखर कपूर अपनी कल्ट फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
मासूम 2 की कहानी
शेखर कपूर ने अपनी फिल्म ‘मासूम’ के सीक्वल को लेकर बात की और उसकी कहानी का भी जिक्र किया. शेखर का कहना है कि इस फिल्म की कहानी एक दादी और उसके पोते-पोतियों के बीच के रिश्तों पर होगी. आपको बता दें कि साल 1983 में रिलीज हुई ‘मासूम’ में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे. अब सीक्वल में भी ये दोनों स्टार्स नजर आएंगे. शबाना और नसीरुद्दीन के अलावा मनोज बाजपेयी और शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर भी ‘मासूम 2’ में अहम भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ेंः Squid Game Season 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, पहले से ज्यादा खतरनाक टास्क और पैसे का लालच लेगा कंटेस्टेंट्स की जान
कब शुरू होगी शूटिंग?
डायरेक्टर शेखर कपूर का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की जिंदगी के अनुभवों को ‘मासूम’ के सीक्वल में डाला है. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘मासूम 2’ की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी. शेखर कपूर को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 1983 में रिलीज हुई मासूम में जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.
यह भी पढ़ेंः ‘पुष्पा’ की दहाड़ से डरे विक्की कौशल, दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर होगा सिर्फ अल्लू अर्जुन का ही कब्जा