Shreya Ghoshal Birthday special: मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के गाने लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। लेकिन श्रेया का दिल शिलादित्य मुखोपाध्याय के लिए धड़कता है। श्रेया के जन्मदिन के मौके पर आज जानते हैं उनकी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में….
12 March 2024
Shreya Ghoshal Love Story: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गानों का तोहफा दिया है। उन्होंने कौन से गाने गाए हैं और कितने अवॉर्ड जीते हैं, इस बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ ज्यादा ओपन नहीं है। ऐसे में आज श्रेया के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी मोहब्बत की दास्तां।
4 साल में शुरू किया ये काम
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च, 1984 को बरहामपुर (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। 4 साल की छोटी उम्र से उन्होंने हारमोनियम बजाना शुरू कर दिया था। आगे चलकर श्रेया ने महेश चंद्र शर्मा से शास्त्रीय संगीत सीखा। बचपन में ही श्रेया घोषाल इश्क में गिरफ्तार हो गई थीं। अपनी मोहब्बत की दास्तां सिंगर ने खुद सुनाई थी।
मोहब्बत की दास्तां
श्रेया घोषाल ने बचपन की दोस्ती और फिर 10 साल डेटिंग के बाद अपनी शादी की कहानी बड़े खूबसूरत अंदाज़ में बयां की थी। कुछ समय पहले ही सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया और लिखा- ‘हम जब मिले, तब मैं एक लड़की और तुम एक लड़के थे। स्कूल रीयूनियन में हम दोनों अजनबी की तरह मिले। तब कुछ ऐसा हुआ कि हमारे दिमाग से सारे डर गायब हो गए।’
ऐसे किया प्रपोज़
स्कूल के दिनों से ही श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए। फिर दोस्ती के कई साल बीतने के बाद शादी के लिए सही समय का इंतजार किया। फिर एक दिन शिलादित्य ने बड़े ही अलग अंदाज़ में श्रेया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। शिलादित्य ने पहले अंगूठी का बॉक्स निकाला फिर बोले-‘देखो गिलहरी, बुद्धू की तरह मैं गिलहरी ढूंढने लगा था कि कहां है गिलहरी।’ इसके बाद श्रेया और शिलादित्य ने 5 फरवरी 2015 में हिंदू और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। शादी से पहले श्रेया ने अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखा था।
श्रेया के हिट गाने
श्रेया घोषाल ने अपने अब तक के शानदार करियर में ‘घूमर’, ‘दिवानी मस्तानी’, ‘घर मोरे परदेसिया’, ‘सुन रहा है ना तू’, ‘पियु बोले’, ‘डोला रे डोला’, ‘बरसो रे मेघा’, ‘तेरी ओर’, ‘जादू है नशा है’ और ‘ये इश्क हाय’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। हिंदी के अलावा श्रेया ने बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम, भोजपुरी और असमिया भाषा में भी गाने गाए हैं।
यह भी पढ़ेंः Shaitaan Box Office collection: लोगों पर चला शैतान का जादू, ओपनिंग वीकेंड पर किया करोड़ों का बिजनेस