Sikandar Box Office Collection Day 4: भाईजान की फिल्म सिकंदर का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के 4 दिन बाद भी कुछ खास नहीं कर पा रही.
Sikandar Box Office Collection Day 4: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. लेकिन थिएटर दर्शकों के लिए तरस रहे है क्योंकि सिनेमाघर खाली पड़े हैं. बता दें कि ईद पर फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा था, लेकिन ईद के बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. ट्रेलर के बाद से तो सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन शायद फैंस की जो उम्मीद थी जो टूट गई जो कि मूवी की कमाई से पता चल रहा है. हालांक अब भी फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है कुछ फैंस हैं जो फिल्म को अच्छा बता रहे हैं वहीं कई दर्शक इसे बेहद खराब में गिन रहे है. वहीं अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, फिल्म ने सिर्फ सिंगल डिजिट में ही कमाई की है. चलिए बताते हैं मूवी की अबतक कितनी कमाई हुई है…

सिकंदर का चौथे दिन का क्लेकशन
इस मूवी में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं. फैंस पहले बहुत खुश थे कि दोनों ने पहली बार सिकंदर में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. लेकिन मूवी के आने के बाद फिल्म को ज्यादा प्यार नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि ओपनिंग डे पर सिकंदर ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन सिकंदर ने शानदार कमाई कि क्योंकि उस दिन ईद थी. इसके बाद तीसरे दिन कलेक्शन में गिरावट आई और मूवी ने महज 19 करोड़ रुपए कमाए. वहीं इसके बाद रिलीज के चौथे दिन यानी बुधवार 2 अप्रैल का कल्कशन सामने आ गया है जो महज 9.75 करोड़ रुपए का है.अब फिल्म का कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपए हो गया है यानि की अभी फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई भी नहीं की है. हालांकि अब वीकेंड का इंतजार है और उम्मीद है कि सिकंदर एक धुआंधार कलेक्शन कर सकती है.
वहीं सिकंदर के मेकर्स ने जो ऑफिशियल कमाई जारी की है उसमें फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 141 करोड़ रुपय हो चुका है.

फ्लॉप होगी सिकंदर ?
सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास है, वह पहले आमिर खान की ‘गजनी’ जैसी कई सुपरहिट मूवी को डायरेक्ट कर चुके हैं. लेकिन लगता है कि ‘गजनी’ जैसी सिकंदर को ब्लॉकबस्टर नहीं बना पाए. सिकंदर का बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जो कि काफी बड़ा है. जिस तरह से अबतक सिकंदर कमा रही है अगर ऐसा ही कलेक्शन रहा तो यह अपना आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाएगी और फ्लॉप कैटेगरी में जा सकती है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ये वीकेंड पर कुछ अच्छा कर सकती है और कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘भूत बांग्ला’ से काजोल की ‘मां’ तक, 2025-26 में रिलीज होंगी ये हॉरर फिल्में