Sikandar Box Office Collection Day 6: भाईजान की सिकंदर सिनेमाघरों में फीकी पड़ती जा रही है. लगता है सलमान खान का जादू इस बार भी लोगों पर नहीं चल सका क्योंकि लगातार कुछ सालों से सलमान की मूवी फ्लाप होती नजर आ रही हैं.
Sikandar Box Office Collection Day 6: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज तो हुई लेकिन लोगों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई. ट्रेलर के बाद ऐसा लगा था कि सिकंदर कोई बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. फिल्म ने ओपनिंग सही ली और दूसरे दिन ईद के मौके पर भी अच्छी कमाई कि लेकिन इसके बाद ये ठंडी साबित होती नजर आई. क्योंकि इससे सलमान खान के फैंस को कुछ खास खुशी हासिल नहीं हुई और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये ओपनिंग सलमान के स्टारडम को जस्टिफाई नहीं कर पाई थी. तो चलिए इस मूवी के 6ठे दिन के आंकड़े भी बताते हैं.

6 दिन में हुई कितनी कमाई?
सिकंदर को रिलीज हुए 6 दिन का समय हो चुका है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के मामले में पिछड़ती जा रही है. पहले माना ये जा रहा था कि फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं 6 दिन होने के बाद भी फिल्म 100 करोड़ से काफी दूर है. फिल्म की कमाई से जुड़े नए आंकड़े सामने आ चुके हैं.
बता दें कि फिल्म सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ कमाए. चौथे और पांचवें दिन फिल्म की कमाई घट गई और ये 9.75 करोड़ और 6 करोड़ पर आकर ही रुक गई. वहीं फिल्म ने 6ठे दिन लगभग 3.75 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 94 करोड़ रुपये हो चुका है. जो फिल्म को 100 करोड़ तक ले जाने में दूर रहा.

100 करोड़ नहीं शामिल होगी सिकंदर
सिकंदर की कमाई हर दिन घटती जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल डेली बुरा होता जा रहा है. शॉकिंग बात तो ये है कि इसे रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ये अबतक 100 के कल्ब में शामिल नहीं हो पाई है. फिल्म का बजट ही 200 करोड़ का था जिसका आधा भी ये अबतक नहीं कमा पाई. हालांकि अभी भी उम्मीदें है कि वीकेंड पर सिकंदर कैसा परफॉर्म करती है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर लौट रही है पंचायत की पलटन, फैन्स को बेसब्री से इंतजार; रिलीज डेट का हुआ एलान