Singham Again Box office Collection: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन.
05 November, 2024
Singham Again Box office Collection: रोहित शेट्टी की हिट फ्रैंचाइजी सिंघम का तीसरा पार्ट यानी ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में नजर आए. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखा भी. आप फिल्म को लेकर लोगों में उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.
फिल्म की टोटल कमाई
ओपनिंग डे पर ‘सिंघम अगेन’ ने 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसकी कमाई 35.75 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा चौथे दिन ‘सिंघम अगेन’ 17.50 करोड़ का बिजनेस कर कमाल कर दिया. यानी अब तक फिल्म ने 139.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वैसे फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में अभी फिल्म को अपनी लागत निकालने के कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना होगा.
‘भूल भुलैया 3’ का कमाल
दूसरी तरफ ‘सिंघम अगेन’ के साथ सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज हुई. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 102 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 52 करोड़ और तीसरे दिन 50 करोड़ रही. इसके अलावा पहले वीकेंड में ‘भूल भुलैया 3’ ने 157 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कुल मिलाकर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर जंग जारी है. दोनों के कलेक्शन में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस वीकेंड कौन सी फिल्म बाजी मारेगी.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 ने ओपनिंग वीकेंड में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, यहां जानें टोटल कमाई
यह भी पढ़ेंःCitadel: Honey Bunny से करीना की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ तक, इस हफ्ते घर बैठे देखें ये फिल्में और वेब शोज