Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्मिता पाटिल की 48 साल पुरानी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. इस पर अमिताभ बच्चन ने भी खुशी जाहिर की है.
27 April, 2024
Cannes Film Festival 2024: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा स्मिता पाटिल भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम से हिंदी सिनेमा में ऐसी छाप छोड़ी है कि लोग उन्हें भूल नहीं सकते. दरअसल, स्मिता पाटिल की 48 साल पुरानी फिल्म ‘मंथन’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की क्लासिक मूवी ‘मंथन’ साल 1976 में रिलीज हुई थी.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘मंथन’
श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंथन’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. इस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बिग बी ने इंडिया की सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की तारीफ की है. उन्होंने ‘मंथन’ का एक पोस्टर शेयर किया, जिसपर स्मिता पाटिल की तस्वीर है. आपको बता दें कि अमिताभ और स्मिता पाटिल ने फिल्म ‘नमक हलाल’ जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया है, जो साल 1982 में रिलीज हुई थी.
5 लाख किसानों का योगदान
दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मंथन’ की कहानी भारत के कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी युग को दिखाती है. इस फिल्म की खास बात ये है कि ‘मंथन’ भारत की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें 5 लाख किसानों ने अपना सहयोग दिया था. यानी भारत की पहली क्राउडफंडेड फिल्म थी स्मिता पाटिल की ‘मंथन’. उस वक्त 5 लाख किसानों ने 2-2 रुपये का योगदान देकर फिल्म निर्माण में अपना सहयोग किया था. इस फिल्म की क्रिटिक्स ने भी खूब तारीफ की थी. साल 1976 में ‘मंथन’ ने अकेडमी अवॉर्ड्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा साल 1977 में स्मिता पाटिल की ‘मंथन’ को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
यह भी पढ़ेंः TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ उर्फ गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट