17 February 2024
‘बिग बॉस’ विनर एल्विश यादव केस के मामले में अब फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। यूट्यूबर से जुड़ी एक रेव पार्टी से इकट्ठा किए गए नमूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि हुई है। ये जानकारी नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने हाल ही में दी है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा- ‘सेंपल की फॉरेंसिक रिपोर्ट के रिजल्ट्स में इस बात की पुष्टि हुई है कि रेव पार्टी में कोबरा जैसे खतरनाक सांपों के ज़हर का इस्तेमाल हुआ था।’
उपलब्ध कराते थे ज़हर
आपको बता दें कि 3 नवंबर 2023 को नोएडा सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल में संदिग्ध रेव पार्टी के लिए सांपों का ज़हर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव पर केस दर्ज किया गया था। उनके साथ 6 लोगों पर वाइल्डलाइफ अधिनियम और भारतीय दंड दंहिता (IPC) की धारा 120A के तहत मामला दर्ज किया गया था।
नहीं हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों के ज़हर को सप्लाई करने का आरोप लगा था। हालांकि, इस मामले में एल्विश से पूछताछ की गई लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। एल्विश के अलावा FIR में जिन 5 लोगों का नाम है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।