Sr NTR Birth Anniversary: जूनियर एनटीआर के दादा और मशहूर एक्टर-राजनेता एनटी रामा राव की 28 मई को 101वीं जयंती है. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
28 May, 2024
Sr NTR Birth Anniversary: जब भी बात होती है तेलुगु सिनेमा के गोल्डन एरा की तो महान एक्टर एनटी रामा राव (N T Ramarao) यानी सीनियर एनटीआर (Sr NTR) का जिक्र जरूर आता है. अपने दौर के सबसे सफल और सम्मानित कलाकारों में से एक सीनियर एनटीआर के लाखों चाहने वाले हुआ करते थे और अब भी हैं. उन्होंने टॉलीवुड की सबसे बेहतरीन क्लासिक्स फिल्मों में काम किया और खुद को एक महान एक्टर के तौर पर साबित भी किया. उनका जलवा सिर्फ सिनेमा तक ही कायम नहीं रहा, बल्कि राजनीति में भी सीनियर एनटीआर ने खूब नाम कमाया.
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
सीनियर एनटीआर ने अपने बेहतरीन फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1949 में फिल्म ‘मन देशम’ से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. अपने करियर में भगवान राम, शिव और कृष्ण का किरदार निभाकर वो खूब फेमस हुए. इन किरदारों ने सीनियर एनटीआर को जनता का मसीहा और सिनेमा का सबसे खास कलाकार बना दिया. उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में ‘पत्थला भैरवी’, ‘नर्तनसला’, ‘मायाबाजार’, ‘राजू पेड़ा’, ‘लावा कुश’, ‘बड़ी पंथुलु’ जैसे कई नाम शामिल हैं.
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित
भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए सीनियर एनटीआर को साल 1968 में सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था. अपने करियर के पीक पर पहुंचकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा. साल 1982 में एन. टी. रामा राव ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की स्थापना की और 1983 से 1995 तक वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. हालांकि, उनके चाहने वालों को बड़ा झटका तब लगा जब 18 जनवरी, 1996 में 72 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सीनियर एनटीआर का निधन हो गया. उस वक्त हैदराबाद में उनके घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी थी. बताया जाता है कि उनके अंतिम संस्कार के बाद सीनियर एनटीआर की अस्थियों को 8 साल तक संभाल कर रखा गया. फिर मई 2004 में उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती ने श्रीरंगपटना में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया.
यह भी पढ़ेंः ALL WE IMAGINE: कान्स 2024 में इस फिल्म ने रचा इतिहास, जानें ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की कहानी में ऐसा क्या है खास