FLOP Sequels : स्त्री 2 सुपरहिट रही इसका मतलब यह नहीं है कि सभी फिल्मों के सीक्वल हिट हो जाते हैं.
02 September, 2024
FLOP Sequels : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. सब जानते हैं कि यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का सीक्वल है. मगर, ऐसा नहीं है कि ‘स्त्री 2’ चल गई तो सभी फिल्मों के सीक्वल हिट रहे हैं. कई सीक्वल ऐसे भी बने हैं जिन्होंने दर्शकों के सिर में दर्द कर दिया. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं सरदर्द बने सीक्वल की लिस्ट लेकर आए हैं.
बंटी और बबली 2
2005 में रिलीज हुई थी अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’. बड़ी शानदार फिल्म, गाने भी हिट. चोर-पुलिस की भागमभाग को शाद अली ने पर्दे पर उतारा को कमाल कर दिया. फिर सालों तक लोगों को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार भी रहा. कभी रानी और अभिषेक की दोस्ती में दरार वजह बनी तो कभी कुछ और. फिर आया 2021 जब ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल रिलीज हुआ. पुरानी बंटी बबली से सीक्वल में रानी मुखर्जी के अलावा कुछ कैरी नहीं किया गया. सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन की जगह ले ली. वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ बना दिए गए नए चोर और अमिताभ बच्चन की जगह ली पंकज त्रिपाठी ने. बस फिर क्या था, ना तो स्टोरी ना गाने और ना ही स्टारकास्ट लोगों को हजम हुई तो ऐसे में फिल्म तो फ्लॉप होनी ही थी.
लव आज कल 2
‘लव आज कल’ साल 2009 में रिलीज हुई थी और इसे डायरेक्ट किया था इम्तियाज अली ने. सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण के साथ एक विदेशी लड़की गिसेली मोंटेरो को कास्ट किया गया. उस लड़की को ना एक्टिंग आती थी और ना ही डांस. अच्छी बात यह थी कि फिल्म बहुत बडी हिट हुई. फिर 2020 में रिलीज हुई ‘लव आज कल 2’ जिसने भी देखी उसकी जिंदगी के आज और कल से लव ही उड़ गया. फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने इतना अच्छा काम कि लोग पचा नहीं पाए और फिल्म का सीक्वल फ्लॉप हो गया.
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
आगे बढ़ते हैं और ले चलते हैं एक और फालतू सीक्वल की तरफ. फिल्म का नाम है ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ . इममें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान लीड रोल में थे. कहां अजय देवगन का ‘सुल्तान मिर्जा’ वाला रोब और कहां अक्षय कुमार. अक्षय बहुत बढ़िया एक्टर हैं मगर डॉन के रोल में वो जमे नहीं. यह सिरदर्द सीक्वल था साल 2010 में रिलीज हुई अजय देवगन, कंगना रनौत, प्राची देसाई और इमरान हाशमी की फिल्क ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का.
हीरोपंती 2
‘सबकी आती नहीं मेरी जाती नहीं’. इस लाइन के कई मतलब हो सकते हैं, मगर टाइगर श्रॉफ और उनके फैन्स के लिए सिर्फ एक ही ‘हीरोपंती’. साल 2014 में टाइगर और कृति सेनन ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मजेदार सीन, शानदार डायलॉग और बढ़िया कहानी लोगों को पसंद आनी ही थी. यही उम्मीद लोगों ने इसके सीक्वल से भी लगाई जो आया 8 साल बाद. सूट-बूट पहनकर उन्होंने खूब एक्शन किया मगर विलेन से ज्यादा टाइगर ने लोगों के अरमानों को धोया.
रॉक ऑन 2
लिस्ट में फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ भी है. पहला पार्ट 2008 में रिलीज हुआ था. अभिषेक कपूर फिल्म के डायरेक्टर थे. फरहान ने इसी फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया. अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई भी इस म्यूजिकल मूवी का हिस्सा रहे. फिर आया साल 2016 और ‘रॉक ऑन 2’ रिलीज हुई. फरहान और अर्जुन रामपाल के साथ इस बार फिल्म में नया एडिशन थीं, श्रद्धा कपूर. इसके बाद भी इस फिल्म ने भी ऑडियन्स के सिर में दर्द कर दिया.
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत की ‘Emergency’ की टली रिलीज, कहा – मेरी फिल्म पर लगा दिया गया आपातकाल