Jaat Controversy : बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म जाट विवादों से घिर गई है. ये विवाद फिल्म की एक सीन को लेकर हुआ है जिसपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
Jaat Controversy : सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ पर विवाद खड़ा हो गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म में दिखाया एक सीन है. इस सीन की वजह से फिल्म मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. वहीं, इस मूवी को पंजाब में विरोध का सामना करना पड़ रहा है और मामले दर्ज करने की मांग की जा रही है. इसे 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और अब जाकर इसके एक सीन पर बवाल खड़ा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिल्म ‘जाट’ का एक सीन चर्चा में आ गया है. इसमें ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं. इसे लेकर समुदाय के लोगों ने फिल्म के एक सीन को आपत्तिजनक बताया है, और साथ ही मेकर्स को अल्टीमेटम दिया है कि वो इस पर दो दिन में एक्शन लें, नहीं तो विरोध और ऊंचे लेवल का हो जाएगा.
फिल्म पर हुई रोक की मांग
यहां आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने जालंधर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें ‘जाट’ पर रोक लगाने की भी मांग की गई. ईसाई समुदाय ने यह भी कहा कि अगर दो दिनों के अंदर FIR दर्ज नहीं की गई, तो वह पंजाब में सिनेमा हॉल्स का घेराव करेंगे. ईसाई समुदाय के लोग सिनेमाघरों का घेराव करने वाले थे, पर पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाया और रोक लिया और बाद में शिकायत दर्ज कर ली गई.
बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई है कमाई
जाट की रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं. वहीं, अगर कमाई के मामले में बात की जाएं तो अब तक सनी देओल की स्वैग की वजह से फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर ली है. 5वें दिन जाट ने 48 करोड़ की कमाई की थी. अगर जाट को हिट होना है तो अभी उसे बॉक्स ऑफिस पर लंबा सफर तय करना है.
यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection : 5वें दिन कम हुई जाट की ठाठ, इतनी ही हो सकी कमाई; वीकेंड पर रहा…