TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. कुछ दिन पहले असित मोदी ने बताया था कि शो को नई दयाबेन मिल गई है और अब उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
TMKOC: असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से लाइमलाईट में बना हुआ है. शो से दयाबेन यानी दिशा वकानी के जाने के बाद से फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं, जिसे अब 7 साल हो चुके हैं. शो में दयाबेन के किरदार को फैंस लगातार मिस कर रहे हैं. हर बार खबर आती है कि शो में दयाबेन लौटेंगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है. अब हाल ही में असित मोदी ने नई दयाबेन को लेकर खुलासा किया था कि शो में दिशा वकानी की जगह किसी और एक्ट्रेस को बुला लिया गया है जो नई दयाबेन बनेंगी. वहीं, अब ऐसे में उनका पहला लुक सामने आ गया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. अब नई दयाबेन की जो फोटो वायरल हो रही है उसका क्या राज है चलिए बताते हैं.

कौन है नई दयाबेन ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर आसित मोदी काफी टाइम से दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिश में लगे हुए थे. लाख कोशिश के बाद वो विफल रहे, उन्होंने कहा कि दिशा अपनी फैमिली पर ध्यान देना चाहती हैं और आखिरकार उन्होंने शो में नई दयाबेन को लाने का फैसला किया. बता दें कि शो में दिशा वकानी की जगह कोई और नहीं बल्कि काजल पिसल नई दयाबेन का रोल प्ले करती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि उन्होंने सेट पर पहुंचकर इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

सेट से फर्स्ट लुक हुआ वायरल
दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट मिल गया है जो काजल पिसल है. वहीं अब काजल की दयाबेन के लुक में फोटो भी वायरल हो रही है, उसमे एक्ट्रेस दयाबेन के गेटअप में नजर आ रही हैं. जैसे ही इस फोटो को लोगों ने देखा तो सब हैरान हो गए, हालांकि सब खुश भी है कि इतने सालों के लंबे इंतजार के बाद शो में दयाबेन लौट रही हैं. अभिनेत्री काजल पिसल ने दिशा वकानी को रिप्लेस कर दिया है और शूटिंग भी शूरू कर दी है. उनकी इन तस्वीरें को बहुती पसंद किया जा रहा है.

कौन है काजल पिसल ?
काजल पिसल टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्हें आपने कई शोज में देखा होगा. वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो इस हसीना को राम कपूर और साक्षी तंवर के शो बड़े अच्छे लगते हैं में ‘इशिका कपूर’ की भूमिका के लिए जाना जाता है. इसके अलावा काजल एक हज़ारों में मेरी बहना है, साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज में भी काम किया है और अब वो झनक में तनुजा के किरदार में नज़र आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection Day 1: विक्की की ‘छावा’ के आगे फिकी पड़ी सलमान की ‘सिकंदर’!