OTT Release This Weekend: मई का दूसरा हफ्ता खत्म होने को है. ऐसे में इस वीकेंड पर भी आप कई फिल्में और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. देखें उनकी एक लिस्ट
11 May, 2024
OTT Release This Weekend: आज-कल की बिजी लाइफ में लोग थिएटर्स में जाकर फिल्में देखना कम ही पसंद कर रहे हैं. ऐसे में लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के विकल्प ढूंढते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो वीकेंड आते ही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट ढूंढ़ने में लग जाते हैं, तो ये स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम उन सीरीज और फिल्मों की एक लिस्ट लाएं हैं जिन्हें आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.
अंडर द ब्रिज
वेब सीरीज ‘अंडर द ब्रिज’ का हर हफ्ते एक नया एपिसोड रिलीज होता है. ये सीरीज इंडिया में 8 मई से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी एक 14 साल की इंडियन लड़की की है जो कनाडा में रहती है. ये लड़की एक पार्टी में जाती है और से गायब हो जाती है.
आदुजीविथम
इस मलयालम फिल्म आदुजीविथम (The Goat Life) है को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साल 2008 के बेस्टसेलर नॉवेल पर बेस्ट है. बेन्यामिन का ये नॉवेल इसी नाम से है. फिल्म की कहानी केरल के अप्रवासी मजदूर नजीब मुहम्मद की की जिंदगी पर है.
अनदेखी 3
वेब सीरीज ‘अनदेखी’ के पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सीरीज का तीसरा भी रिलीज हो चुका है जिसकी कहानी मनाली में हुए एक अपराध से शुरू होती है.सीरीज में आंचल सिंह, वरुण बडोला, हर्ष छाया, शिवांगी सिंह और सूर्या शर्मा अहम भूमिका में हैं.
मर्डर इन माहिम
राज आचार्य की मर्डर इन माहिम जियो सिनेमा पर उपलब्ध है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में विजय राज, आशुतोष राणा, शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम मुख्य भूमिकाओं में हैं.
मदर ऑफ द ब्राइड
हॉलीवुड फिल्म ‘मदर ऑफ द ब्राइड’ को मार्क वाटर्स ने डायरेक्ट किया है. ये कॉमेडी फिल्म 9 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें : ‘राम मंदिर का कराएंगे शुद्धीकरण’ कांग्रेस नेता के विवादित बोल, कहा- BJP सरकार ने सही से नहीं कराया निर्माण