The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देशभर में सराही जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है.
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में साल 2002 में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड को दिखाया गया है. सच्ची घटना पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लोगों को अपनी तरफ लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और अमूल वी मोहन के साथ दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी और उसकी प्रशंसा की.
क्या है गोधरा कांड?
साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में शायद ही किसी को न मालूम हो. उस साल अयोध्या से निकली साबरमती एक्सप्रेस के दो बोगियों में आग लगने से 59 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी. इस फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा समेत कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित कर दिया गया है. ऐसे में विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसमें गोधरा कांड की सच्चाई दिखाई गई है. इस मूवी में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में हैं. उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी और फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले एकता कपूर और उनकी टीम को बधाई देता हूं. फिल्म में कलाकारों ने कमाल का काम किया है. उन्होंने सच को सबके सामने लाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: AR Rahman Best Songs: मां की सलामी से ‘जय हो’ की ‘ताल’ तक, रहमान के ये 10 गाने सीधे दिल में उतरते हैं