12 February 2024
हिंदी सिनेमा के लिहाज़ से बीता साल ठीक-ठाक रहा। ‘पठान’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड की इज्जत बचाकर रखी। हालांकि, अब 2024 चल रहा है। ऐसे में लोगों की नजर इस साल रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्मों पर टिकी हुई है। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद से फिल्म प्रेमियों की आंखों में चमक सी आ गई है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ से 2024 ने अच्छी शुरूआत की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2024 भी सिनेमा के लिए बेहतर साबित होता। तो चलिए नज़र डालते हैं इस साल रिलीज़ होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों पर।
चंदू चैंपियन
‘चंदू चैंपियन’ नाम की इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ के बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान हाथ मिला रहे हैं। ‘चंदू चैंपियन’ भी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म ही होगी। कार्तिक की ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
लाहौर 1947
पिछले साल ‘गदर 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद हर किसी को सनी देओल के अगले प्रोजेक्ट ‘लाहौर 1947’ का इंतज़ार है। इस फिल्म पर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी, आमिर खान और सनी देओल एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक हो सकती है।
दिल्ली फाइल्स
‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक और सेंसटिव मुद्दे पर फिल्म लाने की तैयारी में हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी 1984 में दिल्ली में हुए दंगों पर आधारित है। ये फिल्म भी 2024 की सबसे खास़ रिलीज़ में शामिल हो सकती है।
पुष्पा 2: द रूल
साउथ फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2022 में रिलीज़ हुई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। अब फिल्म के दूसरे भाग ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतज़ार हो रहा है। एक बार फिर अल्लू अर्जुन अपने ‘पुष्पा’ के किरदार से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। ये बिग बजट मूवी इसी साल 15 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।