Cute Pictures With Partner : तेजस्वी और करण टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल हैं. वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इसका इजहार भी खुलेआम करते हैं.
Cute Pictures With Partner : तेजस्वी और करण टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल हैं. वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इसका इजहार भी खुलेआम करते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते हैं. बिंग बॉस के घर में बनीं तेजस्वी-करण की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. वहीं, दोनों अक्सर ही वेकेशन गोल्स भी देते हैं. इस आर्टिकल के जरिए आज हम उनके कुछ परफेक्ट पिक्चर शेयर करने जा रहे हैं.
इस तस्वीर में जिस तरह से करण, तेजस्वी की ओर देख रहे हैं, वह दोनों के एक परफेक्ट रिलेशन को दर्शा रहा है. वहीं, तेजस्वी इस पिक में बेहद खूबसूरत और खुश दिखाई दें रही हैं.

वहीं, इस लाइट ब्लू कलर के सूट में करण बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं, उनके कंट्रास्ट में तेजस्वी ने व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस कैरी की है. इस तरह के पोज में आप अपनी पार्टनर को कंफर्टेबल फील करा सकते हैं.

यह तस्वीर गणपति के टाइम की है. इस तस्वीर में कपल भगवान गणेश की पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह दोनों एक दूसरे के आंखों में देख रहे हैं और बप्पा का आशीर्वाद लें रहे हैं.आप भी अपनी पार्टनर के साथ इस तरह के पोज देकर तस्वीरें खिंचवा सकती हैं.

इस क्यूट पिक में करण, तेजस्वी को बच्चे की तरह ट्रीट करते दिख रहे हैं. ये तस्वीर लंदन की है, जहां दोनों करण और तेजस्वी छुट्टियां मनाने के लिए गए थे.

इस कड़ी में ये दूसरी तस्वीर है, जिसमें करण तेजस्वी को किस करते नजर आ रहे हैं. आप भी इस तरह के पोज के साथ अपनी पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर रिलीज हुआ हानिया आमिर और फरहान सईद का शो Mere Humsafar, फैन्स हुए खुश; भारत में भी काफी है ट्रेंड