Songs for Eid Party: बॉलीवुड में हर मौके और त्योहर के लिए गाने बने हैं. ऐसे में ईद के लिए भी कई बेहतरीन सॉन्ग हैं. इन्हीं की एक लिस्ट आपके लिए लाए हैं.
17 June, 2024
Songs for Eid Party : ईद का मौका है. ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है, लेकिन बिना म्यूजिक के कोई भी जश्न अधूरा है. वहीं, जब बात आती है म्यूजिक की तो बॉलीवुड में हर मौके के लिए गाने बने हैं. ऐसे में ईद को ध्यान में रखते हुए भी कई सॉन्ग बनाए गए हैं. आज उन्हीं की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
मुबारक ईद मुबारक
सलमान खान से बेहतर ईदी भला फैन्स को कौन दे सकता है. उनकी फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ का गाना ‘मुबारक ईद मुबारक’ काफी हिट रहा था. सोनू निगम, स्नेहा पंत और अरविंदर सिंह की आवाज में गाया ये गाना आज भी लोगों को पसंद आता है. साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान के अलावा दिया मिर्जा, और सुष्मिता सेन लीड रोल में थीं.
जुम्मे की रात
साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘किक’ का गाना ‘जुम्मे की रात’ भी ईद पार्टी के लिए परफेक्ट है. मीका सिंह और पलक मुच्छल ने इस गाने को बेहतरीन तरीके से गाया है. जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान पर फिल्माया गया सिजलिंग सॉन्ग ईद पार्टी का पूरा माहौल बदल देगा.
आज की पार्टी
सलमान खान का एक और बेहतरी गाना ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से है’ ईद पार्टी के लिए परफेक्ट है. ये गाना साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से है. करीना कपूर और सलमान पर फिल्माए इस गाने को भी मीका सिंह ने ही गाया है.
नूर-ए-खुदा
श्रेया घोषाल, अदनान सामी और शंकर महादेवन की आवाज से सजा ‘नूर-ए-खुदा’ गाना दिल को सुकून देने वाला है. ये गाना शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से है जो साल 2010 में रिलीज हुई थी.
यूं शबनमी पहले नहीं थी चांदनी
रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया का गाना ‘यूं शबनमी पहले नहीं थी चांदनी’ भी ईद के त्योहार को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था.
यह भी पढ़ेंः Eid al-Adha 2024: ईद पर पहनें पाकिस्तानी एक्ट्रेस Iqra Aziz जैसी खूबसूरत चांद बालियां