Laila Majnu to re-release in Kashmir: रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ के बाद अब तृप्ति डिमरी की फिल्म भी जल्द ही कश्मीर में दोबारा रिलीज होगी.
25 July, 2024
Laila Majnu to re-release in Kashmir: इन दिनों पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन शुरू हो गया है. इसी साल मई के महीने में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और नरगिस फाखरी की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में थिएटर्स पहुंचे थे. ‘रॉकस्टार’ की सक्सेस के बाद अब तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म भी री-रिलीज के लिए तैयार है.
कश्मीर में होगी रिलीज
तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म ‘लैला मजनू’ (Laila Majnu) साल 2018 में रिलीज हुई थी. अब इसे कश्मीर में फिर से रिलीज किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म के निर्माता इम्तियाज अली और उनकी टीम ने ‘लैला मजनू’ को लेकर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने आईनॉक्स श्रीनगर के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है. आपको बता दें कि कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई फिल्म ‘लैला मजनू’ 2 अगस्त को एक बार फिर वहीं रिलीज होगी.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
लोगों को पसंद आई फिल्म
अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘लैला मजनू’ को साल 2018 में लोगों से खूब प्यार मिला था. ऐसे में प्रोड्यूसर इम्तियाज अली इस कहानी को फिर से शेयर करने के लिए एक्साइटेड हैं. ‘लैला मजनू’ को साजिद अली ने डायरेक्ट किया है.
बैड न्यूज में तृप्ति का जलवा
तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें तृप्ति के साथ विक्की कौशल और एमी विर्क जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. दूसरी तरफ बात करें अविनाश तिवारी के प्रोजेक्ट्स के बारे में तो उन्हें इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में देखा गया था. इस कॉमेडी फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में थे. बतौर डायरेक्टर यह कुणाल खेमू की पहली फिल्म थी.
यह भी पढ़ेंः चलन से न चाल से, प्यार करने वालों को परखो उनके हाल से; बचके रहना क्योंकि फिर आ रही है ‘हसीन दिलरुबा’