Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जल्द ही फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Veer Savarkar) में दिखाई देंगे. ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए रणदीप ने जमकर मेहनत की है.
18 March, 2024
Randeep Hooda as Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) इन दिनों काफी चर्चा में है. ये फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म से रणदीप डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में वो विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नज़र आएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोल के लिए रणदीप ने 30 किलो वजन कम किया.
खुद को किया बंद
रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की बायोपिक में काम करने के लिए खुद को बंद तक कर लिया था.दरअसल, रणदीप हुड्डा ने 26 फरवरी को दिवंगत राजनेता वीर सावरकर की पुण्य तिथि पर अपने सोशल मीडिया से स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में खुलासा किया कि ‘ये राजनेता किस दौर से गुजरे होंगे. ये महसूस करने के लिए सेल में रहना मेरे लिए जरूरी था. लेकिन मैं इसमें 20 मिनट भी कैद नहीं रह सका. उन्होंने 11 साल एंकात कारावास में गुज़ारे थे’.
फिल्म की कहानी
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कहानी एक निडर नेता, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को नज़दीक से दिखाएगी. सावरकर ऐसे व्यक्ति थे जिसकी बुद्धि और साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्हें कालापानी की सज़ा दे दी थी. उन्हें 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद किया गया था.
रणदीप की फिल्में
रणदीप हुड्डा ने अपने फिल्मी करियर में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’,’हाईवे’, ‘सरबजीत’ और ‘मर्डर 3’ जैसी कई फिल्मों में शानदार काम किया है.
यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों हुए Elvish Yadav गिरफ्तार?