Chhaava Box Office Success: वक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार गदर मचा रही है. ये फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों का दिल जीत रही है.
21 February, 2025
Chhaava Box Office Success: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की ऐतिहासिक महाकाव्य ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब ये ऑफिशियली साल 2025 में सबसे तेज 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम ‘छावा’ की सक्सेस का जश्न मना रही है. हाल ही में विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की सक्सेस को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘हाथी, घोड़े, तलवारें, तोपें और सेना सब आपकी है, लेकिन जंजीरों में फंसा मेरा राजा अभी भी सबसे शक्तिशाली है!’
छावा का टोटल कलेक्शन
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है. इस एंटरटेनिंग ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में लोगों का दिल जीत रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया है. इन तीनों के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं. सिर्फ एक ही हफ्ते में ‘छावा’ दुनियाभर में 310 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. भारत में ही विक्की कौशल की फिल्म 225.28 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘छावा’ सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी लोगों का दिल जीत रही है.

यह भी पढ़ेंः Emergency से लेकर Aashram 3 तक, OTT पर इन सीरीज और फिल्मों का लोग कर रहे हैं इंतजार, आप भी देखने के लिए हो जाइए तैयार
अगली किसकी होगी बारी
‘छावा’ के आने से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे पर बरसात हुई है. ऐसे में अब लोग अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों से भी आस लगाए हुए हैं. वैसे भी आने वाले कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर ‘हाउसफुल 5’, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन सी फिल्म फैन्स और क्रिटिक्स का दिल जीतेगी.
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna ने इन 5 फिल्मों को कहा No, बनते-बनते रह गई Shahid Kapoor की हीरोइन