Adolf Hitler Birth Anniversary: विश्व युद्ध का जिक्र आते ही हिटलर का नाम जरूर याद आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद आपको हिटलर का किरदार ज्यादा समझ में आने लगेगा.
19 April, 2024
Adolf Hitler Birth Anniversary: दूसरे विश्व युद्ध का जिक्र आते ही हिटलर की याद अपने आप आ जाती है. दूसरे विश्व युद्ध को ग्लोबल वॉर भी कहा जाता है, क्योंकि सैनिकों के साथ-साथ आम जनता ने भी इसमें भाग लिया था. कई देशों में सैनिकों से ज्यादा आम नागरिक मारे गए. वहीं, हिटलर पर कई डाक्यमेंट्रीज और फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद आप हिटलर को और जान पाएंगे.
The Flowers of War
‘दी फ्लावर्स ऑफ वॉर’ एक चाइनीज फिल्म है जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. दूसरे विश्व युद्ध पर बनी ये एक शानदार फिल्म है जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
Hitler: The Rise of Evil
फिल्म ‘हिटलरः द राइज ऑफ ईवल’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप एडॉल्फ हिटलर की जिंदगी की एक प्रोफ़ाइल की तरह ले सकते हैं. इसमें हिटलर के बचपन से लेकर द्वितीय विश्व युद्ध से पहले की जर्नी दिखाई गई है.
Downfall
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘डाउनफॉल’ एडॉल्फ हिटलर का डाउनफॉल दिखाया गया है. फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के अंत में बर्लिन बंकर में नाजी तानाशाह का अंत दिखाया गया है.
Punching Hitler
फिल्म ‘पंचिंग हिटलर’ 3 दोस्तों पर है जिसमें तीनों एक टाइम मशीन की खोज करते हैं. इसके बाद वो समय में पीछे जाकर एडॉल्फ हिटलर से मिलते हैं.
The Nazis: A Warning from History
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘द नाजीः ए वार्निंग फ्राम हिस्ट्री’. दूसरे विश्व युद्ध और हिटलर को जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Wedding Song: सदाबहार हैं बॉलीवुड के ये गाने, मेहंदी से शादी तक, हर मौके को बना देते हैं खास