Jammu Kashmir: श्रीनगर में लोगों को वोट करने की अपील करता दिखा चार्ली चैप्लिन. अपने अनोखे अंदाज में वो वोटरों को वोट देने के लिए कह रहा है.
Jammu Kashmir: चार्ली चैप्लिन का रूप बनाकर एक व्यक्ति श्रीनगर में लोगों को अपने अंदाज में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है. उनका कहना है-“अभी मैं कश्मीर में हूं. मैं ईसीआई के लिए काम कर रहा हूं. हमारा काम ही है, लोगों को जागरूक करना कि जो अपकमिंग जनरल इलेक्शन है, उसमें अपना वोट जरूर दें. वोट देना बहुत जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा- “16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन का बर्थडे था. उसी दिन से हमारी जर्नी शुरू हुई. कश्मीर टू कन्याकुमारी, हम पूरे भारत में लोगों से ये कह रहे हैं कि आप अपना वोट कास्ट करो.”
Charlie chaplin
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वोट देने के लिए हमारे मिशन के बारे में बताने का ये सही तरीका है. बहुत ईजी वे में कश्मीर के लोग समझ पा रहे हैं, क्योंकि वे चार्ली चैप्लिन को जानते हैं. भारत का चार्ली चैप्लिन अगर उनसे कुछ कह रहा है यहां आकर तो वो हंसते-हंसते इस बात को एक्सेप्ट कर रहे हैं कि रियली, जो चार्ली कह रहा है कि वोट करना चाहिए तो हम वोट करेंगे.”
Charlie chaplin
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के जीरो ब्रिज पर लोगों का मनोरंजन कर रहा चार्ली चैपलिन जैसा दिखने वाला ये शख्स चुनाव आयोग का नुमाइंदा है. उन्हें आयोग ने वोटिंग के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियुक्त किया है. राजन कुमार, चार्ली चैपलिन-2 के नाम से मशहूर हैं. 16 अप्रैल को असली चार्ली चैपलिन का जन्मदिन था. राजन कुमार ने उसी दिन से नेशनल वोटर्स आउटरिच प्रोग्राम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा शुरू की.
उन्होंने जीरो ब्रिज के अलावा डल झील के पास और सोनमर्ग में भी शो किया. चार्ली चैपलिन की ट्रे़डमार्क बैगी पैंट, कोट और हैट पहने और साथ में छाता लिए राजन बिना कुछ बोले अपनी हरकतों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और उन्हें वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती चार जून को होगी. जम्मू-कश्मीर की पांचों लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरण में वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Silence 2 के प्रमोशन के लिए अंधेरी पहुंचे मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई