30 January 2024
पिछला साल बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए काफी शानदार रहा। करीब चार साल के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की थी। पिछले साल शाहरुख की तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ को फैंस ने बेहद प्यार दिया, जिसके बाद ये क्लियर हो गया कि फैंस लंबे समय तक बादशाह को बड़े पर्दे से दूर नहीं देखना चाहते। वहीं, हाल ही में शाहरुख खान ने 2023 की अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘डंकी’ को लेकर ‘फैन मीट एंड ग्रीट’ सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए।
पर्दे से दूर रहना नई बात नहीं
2023 में सबसे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ फिर ‘जवान’ और अंत में ‘डंकी रिलीज हुई। उनकी तीनों फ़िल्में सफल रहीं हैं। वहीं, अपनी फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख ने 4 साल का ब्रेक क्यूं लिया, इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा ‘जो इंसान 33 सालों से लगातार काम कर रहा है, उसके लिए इतने लंबे वक्त तक पर्दे से दूर रहना नई बात थी’। शाहरुख ने कहा ‘मेरी कुछ फिल्में पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का यह प्यार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के लिए था।
फिल्म को बताया जीवन की सच्चाई
शाहरुख खान ने ‘डंकी’ को लेकर कहा ‘हर फिल्म की अलग नियति होती है, और राजकुमार हिरानी की फिल्म दिल से गहराई से जुड़े मामले पर बेस्ड है। किंग खान ने कहा ये फिल्में वैसी नहीं हैं कि लोग वीकेंड पर थिएटर्स इकट्ठा हों और खूब हो-हल्ला हो। ये ऐसी फिल्में हैं जो हमारी जिंदगी की सच्चाई को दिखाती हैं। डंकी में मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि यह फिल्म घर और परिवार के ताने-बाने को गहराई से बुनती है। शाहरुख ने आगे कहा मैं सभी लोगों का आभारी हूं, आपने मुझे अहसास दिलाया कि मैं जो करता हूं, वो सही है और मुझे ऐसा करते रहना चाहिए।
फिल्मों से ज्यादा दिल में बसते हैं शाहरुख
शाहरुख ने कहा भारत और भारत के बाहर के लोगों ने मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में जगह दी है। उन्होंने कहा है कि चार साल तक ब्रेक मत लो, 2-4 महीने काफी हैं। उनकी फिल्म ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। 21 दिसंबर को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस कॉमेडी ड्रामा में तापसी पन्नू, विकी कौशल, बमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में नजर आए।